UP news
यूपी : देवरिया भाटपाररानी के टीकमपार गांव में भूमि विवाद में अज्ञात युवकों ने वृद्ध की पीट पीटकर किया हत्या।
देवरिया। भाटपाररानी के टीकमपार गांव में सोमवार की सुबह करीब नौ बजे वृद्ध की पीटकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस हत्या से इन्कार कर रही है। पुलिस का कहना है कि केवल कहासुनी हुई थी। वृद्ध हृदय रोगी था। जिसके कारण मृत्यु हुई है। शव को कब्जे में लेकर पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।पुलिस ने एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
वहीं 65 वर्षीय सुदामा कुशवाहा टीकमपार गांव में परिवार के साथ नवासे पर रहते थे। उनका अपने पड़ोसियों से भूमि विवाद चल रहा था। सुबह नाली के पास नाद रखने को लेकर पड़ोसियों से कहासुनी होने लगी। इस दौरान दोनों तरफ से लोग आमने सामने आ गए। स्वजन के मुताबिक, पड़ोस के युवक ने वृद्ध की पिटाई कर दी। जिससे उनकी मौके पर मृत्यु हाे गई।
वहीं घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पंचम लाल व भाटपाररानी थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि दोनों परिवारों में साले व बहनोई का रिश्ता था। नाली के पास नाद रखने का मामूली विवाद था।
वहीं मौके पर लोगों ने बताया कि दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। मारपीट नहीं हुई है। वृद्ध बीमार चल रहे थे। उन्हें ब्लड प्रेशर, सुगर व हर्ट की बीमारी थी। उनका इलाज चल रहा था। शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं थे। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।
वहीं वृद्ध की मृत्यु के बाद स्वजन में चीख पुकार मच गई। लोग दरवाजे पर जुट गए। हर कोई घटना को लेकर गमगीन दिखा। लोगों का कहना था कि इतना बड़ा विवाद नहीं था कि बातचीत से सुलझाया न जा सके। यदि दोनों पक्षों ने समझदारी का परिचय दिया होता तो शायद वृद्ध की जान नहीं जाती।
वहीं गोरखपुर के खोराबार क्षेत्र के रहने वाले युवक ने दहशत फैलाने के लिए तमंचा व रिवाल्वर के साथ सेल्फी लेकर इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दी। बदमाशों की निगरानी करने वाली पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी। गांव के लोगों की शिकायत पर हरकत में आयी पुलिस ने आरोपित युवक के साथ ही उसे असलहा मुहैया कराने वाले हिस्ट्रीशीटर को दबोच लिया। आरोपितों से पूछताछ चल रही है। इंटरनेट मीडिया पर गुरुवार को एक युवक ने तीन असलहे हाथ में लेकर फोटो पोस्ट किया, जो कुछ देर में ही वायरल हो गई।
वहीं स्थानीय लोगों की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस को पता चला कि आरोपित युवक खोराबार थाने का रहने वाला है। पहचान होने के बाद पुलिस घर पहुंची इससे पहले वह फरार हो गया। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि गांव में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर ने युवक को असलहा मुहैया कराया है।
वहीं जिसे हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो भेद खुल गया। सर्विलांस की मदद से रविवार की रात को पुलिस ने असलहा के साथ इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट डालने वाले युवक को दबोच लिया। पकड़े गए हिस्ट्रीशीटर पर खोराबार थाने में 10 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं।