Headlines
Loading...
यूपी : महोबा में नशेबाजों ने दिव्यांग संग की किया क्रूरता, वहीं नाजुक अंग में बोतल डालकर हुए फरार।

यूपी : महोबा में नशेबाजों ने दिव्यांग संग की किया क्रूरता, वहीं नाजुक अंग में बोतल डालकर हुए फरार।


महोबा। अजनर थाना क्षेत्र के टिकरिया गांव निवासी दिव्यांग युवक आबादी से बाहर शौच के लिए गया था। वहां नशेबाजों ने उसे पकड़ लिया और पीटा। विरोध करने पर नशेबाजों ने उसके नाजुक अंग में बोतल डाल कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। पीड़ित को पिता ने बेलाताल सीएचसी में भर्ती कराया। वहां से महोबा जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

वहीं टिकरिया गांव निवासी दिव्यांग है, और मानसिक तौर पर बीमार भी है। उसकी पत्नी भी दिव्यांग है। वह बुधवार शाम के समय गांव के बाहर तालाब में शौच के लिए गया था। वहां पहले से गांव के ही कुछ लोग शराब पी रहे थे। उसे नशेबाजों ने अपने पास बुलाया तथा उसके साथ मारपीट करने लगे।

वहीं पिता ने बताया कि उन लोगों की मारपीट करने का उसके पुत्र ने विरोध किया तो उनमें से एक नशेबाज ने उसके नाजुक अंग में बोतल डाल दी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। बाद में आरोपित वहां से भाग निकले। पीड़ित वहां काफी देर तक पड़ा रहा। बाद में घर आया और जाकर लेट गया।

वहीं गुरुवार को उसके तेज दर्द हुआ तो उसके घटना की जानकारी दी। पुत्र को जख्मी हालत में लेकर बेलाताल सीएचसी आए। यहां डाक्टर ने बताया कि नाजुक अंग में प्रहार करने से काफी सूजन है, काफी रक्तस्राव भी हुआ है। प्राथमिक उपचार के बाद महोबा अस्पताल रेफर किया गया है। पिता ने अजनर पुलिस को घटना की जानकारी दी है, 

वहीं बता दें कि उसके पुत्र ने अभी आरोपितों की पहचान नहीं बताई है। अंधेरा होने के कारण वह उन्हें पहचान नहीं सका था। अजनर थाने के एसआइ राधेश्याम ने बताया कि पीड़ित से जानकारी करने की कोशिश की गई थी लेकिन वह आरोपित के नाम नहीं बता पा रहा है। मामले की जांच की जा रही है।