Headlines
Loading...
यूपी : मेरठ में वृद्ध ने आत्महत्या के इरादे से नहर में कूदने का किया प्रयास, लोगों ने पकड़कर वहीं पुलिस को किया हवाले।

यूपी : मेरठ में वृद्ध ने आत्महत्या के इरादे से नहर में कूदने का किया प्रयास, लोगों ने पकड़कर वहीं पुलिस को किया हवाले।


मेरठ। गृह कलह से परेशान वृद्ध ने रविवार को आत्महत्या के इरादे से नहर में कूदने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। पुलिस उसे थाने ले आई। वृद्ध ने पुत्र व पुत्र वधू पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने वृद्ध को घर ले जाकर उसके स्वजन को सौंप दिया।

वही उम्र के अंतिम पड़ाव पर पहुंचे इंचौली थाना क्षेत्र के गांव निवासी बुद्धसिंह पुत्र चाैपड़ 96 वर्ष ने गृह कलह के चलते जिंदगी से छुटकारा पाने का मन बना लिया। आत्महत्या के इरादे से वृद्ध करीब नौ बजे मवाना में हाईवे स्थित मध्य गंग नहर पर पहुंच गया। नहर में कूदने के इरादे जैसे ही वह पुल पर चढ़ा तो किसी व्यक्ति ने उसे शोर मचा दिया। जिस पर पुल के पास ठेली पर चाट खा रहे कुछ युवकों ने उसे दौड़कर दबाेच लिया और पुल से नीचे उतारा। कुछ ही देर में मौके पर लोगों का जमावड़ा लग गया।

वहीं तत्काल मामले की सूचना थाने पर दी गई। आनन-फनानन में पुलिस मौके पर पहुंची और वृद्ध को थाने ले आई। थाने पर पूछताछ में उसने बताया कि उसके दो पुत्र हैं और दोनों ही शादी शुदा हैं तथा आए दिन गाली-गलौच व मारपीट करते हैं। जिस कारण बुढ़ापा बोझ बनने लगा और उसने आत्महत्या करने का मन बनाया लिया था।

वहीं इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक ने बताया कि वृद्ध को गांव ले जाकर उसके स्वजन को सौंप दिया गया है। साथ ही भविष्य में मारपीट करने पर स्वजन काे कार्रवाई की चेतावनी दी।