UP news
यूपी : मेरठ में नाली बंद करने पर दो पक्षों में मारपीट व हुआ पथराव।
मेरठ। नाली बंद करने पर दो पक्षों में विवाद हो गया। उनमें गाली-गलौच के बाद जमकर मारपीट व पथराव हुआ। जिसमे कई लोग चोटिल हो गई। पुलिस ने लाठी फटकार दोनों पक्षों को बामुश्किल अलग किया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
वहीं लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के शौकीन गार्डन निवासी एजाज के पड़ोस में शरीफ का परिवार रहता है। शरीफ के घर से निकलने वाला गंदा पानी एजाज के घर में जा रहा था। जिस वजह से एजाज ने नाली बंद करा दी। इसी बात को लेकर उनमे कहासुनी हो गई। इतने में दोनों के स्वजन आ गए। उनमे मारपीट के बाद जमकर पथराव हुआ।
वहीं शरीफ पक्ष से शरीफ, वरीसा व शबनम घायल हो गई और एजाज पक्ष से भी कई लोग घायल हुए है। जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर का का कहना है कि दोनों पक्षों ने तहरीर दी है, जांच के बाद निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।
वहीं लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फतेहउल्लापुर निवासी नईमुद्दीन के मुताबिक चार माह पहले उसने अपने साले वसीम, नदीम और शाहवेज को पचास हजार रुपये उधार दिए थे। शनिवार शाम वे रुपये लेने ससुराल गया था। तभी रुपयों के लेन-देन को लेकर उनमे कहासुनी हो गई। रविवार सुबह इसी बात को लेकर नईमुद्दीन का पत्नी शबनम से विवाद हो गया।
वहीं उसने फोन पर अपने भाइयों को बुला लिया। उन्होंने मिलकर नईमुद्दीन की पिटाई कर दी। जिसे आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। थाना प्रभारी का कहना है कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
वहीं बागपत के अमीनगर सराय निवासी संजय ने बताया कि 25 साल पहले बहन गीता की शादी मेडिकल के सरायकाजी निवासी सुनील से हुई थी। आरोप है कि एक सप्ताह पहले ससुर ने गीता से बदसलूकी की थी। तभी से दंपती में विवाद चल रहा था। आरोप है कि शनिवार रात सुनील ने स्वजन संग मिलकर पत्नी को जहरीला पदार्थ दे दिया, जिससे मौत हो गई।
वहीं रविवार को मायके वाले मर्चरी पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। मायके वाले शव ले जाने की जिद पर अड़ गए, जबकि पुलिस ने ससुराल वालों को शव सौंप दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी।