Headlines
Loading...
यूपी : बलिया के बांसडीह में प्रापर्टी विवाद में बहू बेटा ने अपने पिता को पीटकर मार डाला।

यूपी : बलिया के बांसडीह में प्रापर्टी विवाद में बहू बेटा ने अपने पिता को पीटकर मार डाला।


बलिया। बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के चोरकैंड गांव में मंगलवार की मध्य रात्रि बेटे और बहू ने लाठी डंडे से पीटकर पिता को जख्मी कर दिया। उसे अस्पताल ले जाया गया, बुधवार को दोपहर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस ने हत्या का मुकदमा कायम किया है। बहू को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि घटना के बाद बेटा फरार हो गया है। उसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है। घटना का कारण प्रापर्टी का विवाद सामने आया है।

वहीं चोरकैंड निवासी रामजन्म राजभर (67) देर रात अपने घर के बाद बैठे थे। इसी बीच उनके बेटे प्रमोद और बहू शांति देवी ने हमला कर दिया। लाठी-डंडे से उन्हें पीटने लगे, इसके चलते वह घायल हो गए। चीख-पुकार सुनकर दूसरा बेटा अशोक का परिवार बचाने के लिए आगे बढ़ा तो उन्हें भी पीट दिया गया। 

वहीं मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो कोतवाल राजीव मिश्र मौके पर पहुंचे। स्वजन रामजन्म को बांसडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान रामजन्म की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

वहीं मृतक रामजन्म के तीन पुत्र अशोक, प्रमोद और विनोद हैं। ग्रामीणों के अनुसार रामजन्म अशोक के परिवार के साथ ही रहते थे। प्रमोद व अन्य परिवार को वह कुछ देते नहीं थे। कुछ दिनों पहले ही रामजन्म ने अपने गांव की जमीन बेची थी, जिसका सारा रुपया अशोक को दिया। इसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। प्रमोद और उसकी पत्नी शांति देवी रामजन्म से अपने हिस्से का रुपया मांग रहे थे। इसको लेकर काफी विवाद चल रहा था।

वहीं कोतवाल राजीव मिश्र ने बताया कि रामजन्म के नाती अंकित राजभर की तहरीर पर प्रमोद व शांति देवी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। शांति देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपित बेटा प्रमोद घर से फरार है। गांव में सुरक्षा को देखते ही रात से ही पुलिस व पीएसी के जवानों की तैनाती कर दी गई है।