UP news
यूपी : वाराणसी में पूरे सप्ताह हीट वेव का रहेगा असर, वहीं उत्तर भारत में गर्मी का बन रहा नया रिकार्ड।
वाराणसी। पूर्वांचल में गर्मी का रुख अब चिंताजनक स्थिति की ओर होने जा रहा है। दरअसल पारा 42 डिग्री के करीब जाने के बाद अब तापमान में मामूली कमी दर्ज की गई है लेकिन पारा इसके बाद भी 40 डिग्री के पार बना हुआ है। मौसम विज्ञानी इस पूरे सप्ताह हीट वेव की आशंका जता रहे हैं।
वहीं माना जा रहा है कि जल्द ही तापमान का रुख चुनौतीपूर्ण हो जाएगा। मौसम विज्ञानी पूर्व में भी गर्मियों में इजाफा का संकेत जता चुके हैं। पारा लगातार बढ़ने के बीच अब दोपहर में हीटवेव के जरिए सूरज की आंच की बारिश वातावरण में हो रही है।
वहीं बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक रहा। आर्द्रता अधिकतम 58 फीसद और न्यूनतम 18 फीसद दर्ज की गई। मौसम विभाग की ओर से जारी सैटेलाइट तस्वीरों में आसमान साफ बना हुआ है।
वहीं जबकि बादलों की सक्रियता का पूर्वांचल में कहीं नामोनिशान नहीं होने से अब तापमान में इजाफा का संकेत बना हुआ है। मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह अब हीट वेव की आशंका जताई है। जिससे पारा भले न बढ़े लेकिन गर्म हवाएं पूर्वांचल में काबिज रहेंगी।
वहीं जिस प्रकार से पूर्व में ही हीट वेव का असर रह चुका है उससे उम्मीद है कि आने वाले सप्ताह में भले ही राहत मिल सके लेकिन उसके पूर्व हीट वेव की वजह से मौसम का रुख काफी चुनौतीपूर्ण बना रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग की ओर से हालांकि सप्ताह के अंत में बादलों की मामूली सक्रितया का पूर्व में संकेत था। वहीं वातावरण में नमी में पूरी तरह से कमी होने की वजह से पारा पूरी तरह से हावी है और नमी के अभाव में बारिश की संभावनाएं भी कम हो चली हैं।