UP news
यूपी : वाराणसी में युवक ने किया शादी से इंकार तो प्रेमिका ने पुलिस से लगाई गुहार, वहीं थाने में पुलिस ने कराया सात फेरा।
वाराणसी। इज्जत के नाम पर प्रेम करने के बाद मुकर जाने से शुरू हुआ विवाद काफी चर्चा में आने के बाद युवती ने आखिरकार जिद पकड़ ली। पुलिस के सामने जाकर पूरा प्रकरण बयान किया और प्रेमी को बुलाकर शादी कराने की अपील की। इस मामले की जानकारी होने के बाद पुलिस ने भी पहल की और युवक संग युवती के बालिग होने की जानकारी के बाद दोनों की शादी थाने में ही करा दी।
वहीं इस दौरान पुलिस के सामने काफी देर तक पंचायत भी हुई और परिजन ना नुकुर भी करते रहे। लेकिन, पुलिस के दबाव के आगे एक न चला और प्रेमी को आखिरकार अपनी प्रेमिका को पत्नी बनाना ही पड़ा। वहीं पूरा मामला वाराणसी जिले में चोलापुर थाने का है। जहां पर प्रेमी के शादी करने से इनकार करने पर युवती चोलापुर थाने जा पहुंची। उसने मदद की गुहार लगायी तो पुलिस ने भी हर तरह के सहयोग की बात कही।
वहीं पुलिस ने युवती से बयान लेने के बाद युवक को भी परिजनों के साथ थाने पर तलब कर लिया। इसकी वजह से काफी देर तक थाने में पंचायत चलती रही। युवती ने भी सभी दबावों को दरकिनार कर युवक से शादी की जिद पकड़ ली तो परिजन भी आखिरकार पुलिस के दबाव के आगे हार गए।
वहीं शिकायत मिलने के बाद पंचायत के लिए मंगलवार की शाम युवक और युवती को स्वजनों के साथ थाने बुलाया था। सबके सामने दोनों से पुलिस ने बात की तो उन्होंने एक- दूसरे से आपस में प्रेम करने की बात को स्वीकार कर लिया। पुलिस के सामने दोनों ने शादी करके जीवनभर साथ रहने की इच्छा जतायी।
वहीं इस पर युवक के पिता नाराज हो गए और वह शादी करने से इनकार करने लगे। घंटों पंचायत के बाद आखिरकार सभी शादी के लिए तैयार हो गए। इसके बाद चोलापुर थाने में ही बने मंदिर में युवक और युवती की शादी करा दी गयी।