UP news
यूपी : मुरादाबाद में थाना प्रभारी की अनुशासनहीनता, ऑन ड्यूटी शराब पी।
मुरादाबाद। थाना छोड़कर शराब पीकर मस्ती कर रहे थाना प्रभारी को एसएसपी ने निलंबित कर दिया है। कांठ थाना प्रभारी की अनुशासनहीनता की हद तो तब हो गई, जब उन्होंने किसी भी उच्च अधिकारी का फोन नहीं उठाया। थाना पहुंचीं महिला क्षेत्राधिकारी के सामने नशे में झूमते हुए पहुंच गए। जांच रिपोर्ट के आधार पर कांठ थाना प्रभारी सुरेश पाल सिंह को निलंबित कर दिया गया।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जनपद के कांठ थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में मंगलवार को अशफाक और अतीक के स्वजन भिड़ गए थे। दोनों पक्षों में मारपीट के बाद पथराव हुआ था। ग्रामीणों ने सूचना डायल 112 को दी। कंट्रोल रूम से थाना प्रभारी को फोन मिलाया गया। कई बार फोन मिलाने के बाद भी जब फोन नहीं उठा तो क्षेत्राधिकारी सलोनी अग्रवाल को सूचना दी गई। इसके बाद सीओ ने भी थाना प्रभारी को फोन मिलाया, लेकिन थाना प्रभारी ने कोई जवाब नहीं दिया।
वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए वह कांठ थाना के लिए रवाना हुईं। रास्ते से ही थाने में तैनात नाइट अफसर को फोन मिलाकर थाना प्रभारी के बारे में जानकारी ली। प्रभारी को सीओ के थाने में आने की सूचना देने के लिए नाइट अफसर उनके पास पहुंचे तो वह उनसे भिड़ गया और फोन उठाने को लेकर अभद्रता की। इसी दौरान सीओ भी थाने पहुंच गईं। थाना प्रभारी सुरेश पाल सिंह उनके सामने नशे की हालत में ही पहुंच गए।
वहीं सीओ ने उन्हें फटकार लगाने के साथ ही एसएसपी हेमंत कुटियाल को इस मामले की जानकारी दी। एसएसपी ने इस मामले में सीओ को जांच कर रिपोर्ट देने के लिए कहा। बुधवार को सीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर कांठ थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया। एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया कि अनुचित आचरण और अनुशासनहीनता के आरोप में कांठ थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है। इस मामले में विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।
वहीं मंगलवार रात कांठ थाना क्षेत्र के गढ़ी गांव में हुए विवाद के बाद कांठ थाना प्रभारी सुरेश पाल सिंह के द्वारा फोन नहीं उठाने के बाद सीओ, एसपी देहात और एसएसपी के पीआरओ ने भी फोन किया था। जब किसी अफसर के फोन का कोई जवाब नहीं मिला तो छजलैट थाना प्रभारी रामप्रताप सिंह को पुलिस बल के साथ कांठ के लिए रवाना कर दिया गया था। उन्होंने घटनास्थल पर पर पहुंचकर स्थिति को संभाला था।
वहीं देश नंबर वन थाने में शामिल हो चुके कांठ थाना प्रभारी के आचरण को लेकर पुलिस विभाग को शर्मिंदा होना पड़ा है। इससे पहले भी उनकी कार्यप्रणाली को लेकर लगातार शिकायतें मिली थीं। विभागीय अधिकारी जांच की बात कहकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल देते थे। एक माह से कांठ थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की को दूसरे संप्रदाय के युवक के द्वारा ले जाने के पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह का विरोध हो रहा है। एसएसपी ने इन सभी शिकायतों का संज्ञान लेने के बाद निलंबन की संस्तुति की हैं। इसके साथ ही मनीष सक्सेना को कांठ थाना प्रभारी के रूप में तैनात किया गया है।