
UP news
यूपी : बलिया जिले में गड्ढे में जहरीली गैस से एक मजदूर की हुई मौत।
बलिया। जिले में गड्ढे से निकल रही जहरीली गैस की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं दूसरे मजदूर की हालत चिंताजनक होने की वजह से परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं इस मामले की जानकारी होने के बाद स्थानीय प्रशासन की टीम भी मौके पर पहुंची और हादसे की जायजा लिया।
वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नागपुर गांव में शुक्रवार को हैंडपंप के लिए खोदे गए पांच फीट गहरे गड्ढे में हैंडपंप ठीक करने अंदर दो मजदूर गए थे। गड्ढे के समीप शौचालय की टंकी से जहरीली गैस का लगातार रिसाव होने की वजह से वहां काम कर रहे एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई।
वहीं हादसे की जानकारी मिलने के बाद शोर मचने लगा। वहीं हादसे के बाद दूसरे मजदूर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने दोनों को बाहर निकाला। वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पुलिस ने गंभीर मजदूर को अस्पताल भेज दिया है।
वहीं नागपुर गांव निवासी शिवजी सोनी के हैंडपंप की मरम्मत करने पहुंचे मजदूर शिवजी खरवार (45) पुत्र देवनाथ निवासी सखुआपार और अमित (46) पुत्र रामकृपाल निवासी अनुपनगर रसड़ा गड्ढे में सीढ़ी के सहारे उतरे तभी शौचालय की टंकी से जहरीली गैस के रिसाव होने से उनका दम घुटने लगा। दम घुटने की वजह से दोनों उसी में बेहोश हो गए।
वहीं इस घटना के बाद मकान मालिक सहित ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। दोनों को बाहर निकालकर एंबलेंस से रसड़ा सीएचसी पहुंचाया गया जहां शिवजी खरवार को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि घुरा राजभर का उपचार चल रहा है। शिवजी की मौत की खबर मिलते ही उसके स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।