UP news
यूपी : अलीगढ़ में व्यापारी के मकान से लाखों रुपये की हुईं चोरी।
अलीगढ़। अकराबाद कस्बा के कौड़ियागंज में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी पार कर दी। घटना की जानकारी पर व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया। मंगलवार सुबह घटना का जल्द खुलासा करने की मांग को लेकर कस्बा के व्यापारियों ने बाजार बंद कर प्रदर्शन किया।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी जिले के आला अधिकारियों को दी। इस पर एसडीएम कोल संजीव ओझा, सीओ छर्रा विशाल चौधरी, फारेंसिक व डाग स्क्वायड टीम के साथ कौड़ियागंज पहुंच गए। एसडीएम व सीओ ने आक्रोशित व्यापारियों को भरोसा दिया है कि पुलिस घटना का जल्द ही खुलासा करेगी।
वहीं कस्बा कौड़ियागंज के मैन मार्केट निवासी हिमांशु पुत्र मनोज अग्रवाल ने थाने में दी तहरीर में कहा है कि सोमवार सुबह वह अपने परिवार के साथ मकान में ताला लगाकर एक शादी समारोह में शामिल होने आगरा गए थे। जहां से रात समय करीब 11 बजे वापस घर आए तो देखा घर में रखी अलमारी खुली पड़ी थी और उसमें रखा सामान अस्त-व्यस्त था। जब उन्होंने सामान चैक किया तो पता चला कि चोर अलमारी से लाखों के सोने-चांदी के आभूषण व लाखों की नकदी चोरी कर ले गए। पीड़ित हिमांशु अग्रवाल ने अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।
वहीं इस मामले के संबंध में प्रभारी निरीक्षक संजीव त्यागी ने बताया पीड़ित व्यापारी की तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वहीं दूसरी ओर विजयगढ़ कस्बा क्षेत्र में गांजे का कारोबार धड़ल्ले के साथ फल-फूल रहा है। इसका शिकार छोटे-छोटे बच्चे एवं किशोर हो रहे हैं। गांजे की लत से शायद माता-पिता भी अनभिज्ञ हैं।
वहीं कस्बा निवासी ठा. मनोज कुमार ने कहा कि गांजे का अवैध धंधा जमकर हो रहा है। इस कारण बच्चों का भविष्य बिगड़ता जा रहा है। छोटे-छोटे बच्चे भी नशे की लत में पड़ गए हैं। लोगों में इस काले धंधे के खिलाफ काफी आक्रोश भी है। लोगों ने उच्च अधिकारियों से गांजे का अवैध कारोबार बंद कराने की मांग की है।