UP news
यूपी : वाराणसी में सरकारी जमीन पर निर्माण के कारण लापरवाही में फंसे लेखपाल और काननूगो, वहीं एसडीएम को कार्रवाई का दिया निर्देश।
वाराणसी। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने मंगलवार को रायफल क्लब में जनता की समस्याओं को सुना व मौके पर निस्तारण भी किया। महेशपुर लोहता की उषा देवी ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि मौजा महेशपुर, परगना कसवारराजा स्थित सरकारी जमीन पर एक व्यक्ति की ओर से मकान निर्माण कराया जा रहा है।
वहीं शिकायत के बाद भी इस पर कार्रवाई नहीं हुई। जिलाधिकारी ने एसडीएम को तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। साथ ही मकान निर्माण संज्ञान में होने के बाद भी लेखपाल व कानूनगो की ओर से रोकने की दिशा में कार्य न करने पर कार्रवाई का निर्देश दिया।
वहीं डीएम तक अपनी शिकायत पहुंचाने को लेकर फरियादियों की कलेक्ट्रेट में खासा भीड़ जुटी रही। हालाकि जमीन की पैमाइश व कब्जा आदि से जुड़ी शिकायतों की संख्या अधिक रही। हरहुआ पुलिस चौकी के समीप के सब्जी मंडी तक कच्ची रोड निर्माण के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया गया। जिलाधिकारी ने तत्काल बीडीओ हरहुआ को कार्ययोजना में चकरोड निर्माण का प्रस्ताव जोडऩे को निर्देशित किया। कहा कि इस कार्य को वरीयता में रखा जाए क्योंकि जनहित से जुड़ा है।
वहीं जिलाधिकारी ने दिव्यांग शिखा को मुख्यमंत्री राहत कोष से जारी दो लाख रुपये की सहायता राशि का चेक दिया। सिगरा के गुलाबबाग की रहने वाली शिखा चेक पाकर खुश दिखीं। डीएम ने शिखा से बात की। शिखा ने बताया कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री से सहूलियत की मांग को लेकर मिली थी।
वहीं कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा की। कार्यदायी एजेंसियों को निर्देश दिया है कि खिड़किया यानी नमो घाट के प्रथम फेज के अवशेष कार्यों को हरहाल में मई माह में पूर्ण करा लें। इसी प्रकार दशाश्वमेध प्लाजा, शिवपुर-लहरतारा फोर लेन, सिंधोरा पुलिस स्टेशन आदि के निर्माण कार्य को अगले माह में पूर्ण करा लेंं। अब इसमें देरी नहीं होनी चाहिए।