UP news
यूपी : वाराणसी में नींबू की कीमतों ने किए 'दांत खट्टे', गर्मी में राहत वाली शिकंजी का स्वाद हुआ कसैला।
वाराणसी। बाजार में इन दिनों नींबू संतरे से तीन गुना तक अधिक महंगा हो चला है। नींबू के आवक में कमी होने की वजह से लोगों की जेब इस गर्मी में ढीली हो रही है। गर्मी के मौसम में तुरंत राहत देने और ताजगी महसूस कराने वाला नींबू इन दिनों बाजार में आम लोगों की जेब ढीली कर रहा है। दरअसल, नीबू की आवक हर साल की अपेक्षा काफी कम हो रही है।
वहीं आंध्रप्रदेश और दक्षिण भारत के अन्य प्रदेशों पर निर्भर वाराणसी के बाजार में नीबू इसी कारण महंगे दामों पर बिक रहे हैं। जबकि भीषण गर्मी वाला जेठ का महीना आने वाला है। ऐसे में आवक में बढ़ोतरी नहीं हुई तो नीबू के दाम में और अंतर दिखाई दे सकता है।
वहीं पहड़िया मंडी में नीबू की आवक कम है। यह बात मंडी के सचिव डीके वर्मा बता रहे हैं। उनका कहना है कि आंध्र प्रदेश या दक्षिण भारत में जहां नीबू बहुतायत में उपजाया जाता है वहां पर फसलें खराब हुई हैं। मंडी में वही से नीबू आता है। स्थानीय स्तर पर कोई ऐसा उत्पादक नहीं है जिसका नीबू मंडी में आता हो।
वहीं लहरतारा समेत ग्रामीण बाजारों में नीबू बाजार में जो दिखाई देता है वह इक्का दुक्का ग्रामीणों द्वारा उपजाया हुआ मिल जाता है। यहां पर नीबू की आवक कम होने से दाम में अंतर दिखाई दे रहा है। आने वाले समय में दाम में और अंतर दिखाई दे सकता है। नींबू की कीमतों ने लोगों के व्रत के समय दांत खट्टे कर रखे हैं।
वहीं फिलहाल, आम लोगों को एक नीबू के लिए सात रुपये चुकाना पड़ रहा है। वहीं इससे बड़ा और अच्छा नीबू के लिए 10 रुपये प्रति पीस के हिसाब से मिल रहा है। ये तो रही फुटकर कीमत, वहीं थोक की बात करें तो मंडी में सात हजार रुपये प्रति बोरी से आठ हजार रुपये प्रति बोरी नींबू बिक रहा है।
वहीं एक बाेरी में लगभग एक हजार नीबू आते हैं। व्यापारियों को यह भी उम्मीद है कि नींबू के आवक में बहुत जल्द बढोतरी होगी। ऐसा होते ही नींबू के भाव में गिरावट दर्ज की जाएगी। बता दें कि वाराणसी से ही नीबू पूर्वांचल के अन्य जिलों में भेजा जाता है।
वहीं दूसरी ओर जहां पर नींबू की आवक लंबे समय से कम है वहां पर बेहतर गुणवत्ता वाला नींबू 25 रुपये जोड़ा मिल रहा है। जबकि खराब क्वालिटी का बिना रस वाला हरे पीले रंग का नींबू सात से आठ रुपये प्रति पीस बिक रहा है। रमजान और नवरात्र की वजह से विटामिन सी से भरपूर नींबू का शिकंजी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है। ऐसे में नींबू की खपत भी खूब हो रही है। इस लिहाज से माह भर तक नींबू के तेवरों में कमी होने के संकेत नहीं है।