Headlines
Loading...
यूपी : हाथरस में सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव में लापरवाह समूहों की सूची हुआ तलब।

यूपी : हाथरस में सामुदायिक शौचालयों के रखरखाव में लापरवाह समूहों की सूची हुआ तलब।


हाथरस। डीएम के निर्देश पर मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी से उन स्वयं सहायता समूहों की सूची मांगी है जो शौचालयों को संचालित करने में लापरवाही बरत रहे हैं। निर्देश के बाद जिला पंचायत राज विभाग का स्टाफ अचानक सक्रिय हो गया और सभी सचिव और एडीओ से सूची मांगी जा रही है, ताकि लापरवाह समूहों और संबंधित सचिवों पर विभागीय कार्रवाई की जा सके।

वहीं सामुदायिक शौचालयों की कमान कागजों में स्वयं सहायता समूहों पर बताई गई थी मगर हकीकत में प्रधानों के चहेते शौचालयों के रखरखाव की औपचारिकता निभा रहे थे। कई जगह तो स्वयं सहायता समूह के खातों में आई मानदेय की धनराशि प्रधान ने दबंगई करके अपनी जेब में रख ली। 

वहीं डीएम की ओर से मांगी गई सूची में इस बात का खुलासा होगा कि शौचालयों की कमान समूहों के हाथों में है या फिर प्रधान के चहेते संभाल रहे हैं। तय कर लिया गया है कि जहां समूह शौचालयों के रखरखाव में लापरवाही बरत रहे हैं उनकी छुट्टी तत्काल प्रभाव से करके दूसरी व्यवस्था की जाएगी। सूची मांगे जाने के बाद समूह और कुछ प्रधानों की बेचैनी बढ़ गई है।

वहीं दूसरी तरफ़ साहित्य प्रकाश मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सामुदायिक शौचालयों की स्थिति और उनके संचालन की पूरी जानकारी जिला पंचायत राज अधिकारी से मांगी गई है। सूची आने के बाद लापरवाही बरत रहे समूहों पर कार्रवाई होगी और उनकी छुट्टी कर दी जाएगी।