Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में पीएम के सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में माहवारी स्वच्छता अभियान की शुरुआत।

यूपी : वाराणसी में पीएम के सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर में माहवारी स्वच्छता अभियान की शुरुआत।

                       Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। पीएम नरेन्‍द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में उनके गोद लिए गांव नागेपुर में शुक्रवार को माहवारी स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। इस दौरान किशोरियों को सैनिटरी नैपकिन पैड वितरित करने के साथ ही उनको जागरूक भी किया गया। वहीं आयोजन के दौरान जागरुकता के लिए पोस्‍टर और बैनर भी लगाए गए थे। 

वहीं मिर्जामुराद में लोक समिति और आशा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम नागेपुर के लोक समिति आश्रम में महावारी स्वच्छता अभियान की शुरुआत किया गया। लड़कियों को माहवारी स्वच्छता और स्वास्थ्य के बारे में बताया गया साथ ही किशोरी लड़कियों को सेनेट्री पैड वितरण किया गया। 

वहीं अभियान के तहत अगले एक महीने आगामी 28 मई विश्व महावारी दिवस तक गांव गांव में किशोरी लड़कियों और संगठन की महिलाओं के साथ जागरूकता कार्यक्रम और सेनेट्री पैड का वितरण किया जायेगा। इस दौरान किशोरियों को मासिक धर्म के बारे में जानकारी दी गई। सभी को निशुल्क सेनेटरी पैड देने के साथ ही माहवारी में स्‍वच्‍छता को लेकर इसके महत्‍व से अवगत भी कराया गया। 

वहीं आयोजन के दौरान किशोरी संगठन की संयोजिका सोनी ने कहा कि मासिक धर्म में स्वयं को स्वच्छ रखकर गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है। सभी महिलाओं का इसका प्रयोग करना चाहिए। गंदा कपड़ा आदि के प्रयोग से संक्रमण होने का डर बना रहता है। कार्यक्रम में शामिल किशोरियों ने कहा कि गांव में स्वच्छता और जागरूकता को बढ़ाने का कार्य करेंगी। सभी ने एक स्वर से मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने का संकल्प भी लिया।

वहीं लोक समिति संयोजक नन्दलाल मास्टर ने बताया कि मासिक धर्म स्वच्छता अभियान के तहत आराजी लाइन और सेवापुरी ब्लाक के 70 गाँवो में माहवारी जनजागरूकता अभियान चलाकर संगठन से जुड़ी किशोरियों और महिलाओं को निःशुल्क सेनेट्री पैड वितरण किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनीता, सोनी, मधुबाला, मनजीता, विद्या, सीमा, ज्योति, शमाबानों, सरोज, आशा आदि लोग शामिल रहे।