Headlines
Loading...
यूपी : कानपुर स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका गृह में राज्यमंत्री का संवासिनी गृह में देर रात मारा छापा।

यूपी : कानपुर स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका गृह में राज्यमंत्री का संवासिनी गृह में देर रात मारा छापा।

                                      𝑹𝒆𝒏𝒖 𝑻𝒊𝒘𝒂𝒓𝒊 𝑹𝒆𝒑𝒐𝒓𝒕𝒆𝒓

कानपुर। स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका गृह में सोमवार देर रात महिला कल्याण एवं पुष्टाहार राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने छापा मारा। जांच में रजिस्टर में चढ़ी संख्या से एक संवासिनी कम मिली। पूछताछ में अधीक्षिका संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं। आरोप है कि अधीक्षिका उर्मिला गुप्ता कम मिलीं सवांसिनी की संख्या पूरी करने के लिए देर रात दो बजे एक माह का रिकार्ड दिखाकर पूरी की।

वहीं स्वरूप नगर स्थित राजकीय बालिका गृह में 100 संवासिनी रहने की क्षमता है। सोमवार देर रात राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने यहां छापा मारकर स्थिति का जायजा लिया। सबसे पहले उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर जांचा। इसमें 23 और 24 अप्रैल में संवासिनियों की उपिस्थिति ही दर्ज नहीं थी। 

वहीं जब पूछा गया कि कितनी संवासिनी यहां हैं तो उन्हें 196 बताया गया, लेकिन रजिस्टर जांचने पर 25 अप्रैल की गिनती 194 दर्ज थीं। इस पर मंत्री ने सभी को बुलवाकर गिनती करवाई। गिनती में 185 ही संवासिनी मिलीं। नौ लोग कम मिलने पर अधीक्षिका से पूछा गया। इस पर वह कुछ देर शांत रहीं फिर उन्होंने बताया कि यहां 15 बच्चे भी हैं। जब बच्चों की गिनती कराई गई तो एक नवजात और 14 बड़े बच्चे मिले। 

वहीं काफी देर बाद अधीक्षिका ने राज्यमंत्री को बच्चों को शामिल 193 की गिनती पूरी करा दी, लेकिन फिर भी एक कम रहीं। इस दौरान तीसरी बार गिनती कराई गई। देर रात दो बजे तक चली गिनती के बाद अधीक्षिका ने एक माह का रिकार्ड दिखाकर संख्या पूरी की।

वहीं दूसरी तरफ़ बालिका गृह में राज्यमंत्री की जांच में 11 संवासिनी गर्भवती मिलीं, जो क्वारंटीन थीं। हांलाकि रजिस्टर के हिसाब से ये गिनती में शामिल रहीं। वहीं अधीक्षिका के संतोषजनक जवाब ने देने पर राज्यमंत्री ने नाराजगी जताई।