Headlines
Loading...
यूपी : फर्रुखाबाद के कायमगंज में भाई से रुपयों के लेन-देन के विवाद पर बदमाशों ने किया युवती का अपहरण।

यूपी : फर्रुखाबाद के कायमगंज में भाई से रुपयों के लेन-देन के विवाद पर बदमाशों ने किया युवती का अपहरण।


फर्रुखाबाद। कायमगंज के एक गांव में युवक का कुछ लोगों से लेनदेन का विवाद था। बार-बार तकादे से खिसियाए आरोपित उसे सबक सिखाने के लिए उसकी बहन को धमका कर जबरन बाइक पर बैठा कर ले गए। युवती के पिता की ओर से दो नामजद व दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया।

वहीं कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी द्वारा कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमा में कहा गया कि उसके पुत्र की गांव ज्योना निवासी कल्यान सिंह के पुत्र रिंकू से दोस्ती थी। दोनों का एक दूसरे के यहां आना-जाना था। दोस्ती के चलते रिंकू ने उसके पुत्र से 20 हजार रुपये उधार लिए थे। लेनदेन को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।

वहीं इस पर रिंकू ने उसके पुत्र को धमकी दी थी कि उसे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। 17 अप्रैल को उसकी पत्नी व पुत्री खेत पर गई थीं। वहां बाइक लिए रिंकू, उसका भाई अखलेश तथा दो अज्ञात लोग खड़े थे। रिंकू व अखलेश ने उसकी पुत्री को धमका कर जबरन बाइक पर बैठाया व उसे लेकर भाग गए। बाकी दो लोगों ने उसकी पत्नी को झाड़ी में खींच कर आड़ में बैठा लिया। 

वहीं धमकाने पर डर के कारण वह चीख चिल्ला भी न सकी। आरोपितों ने करीब दो घंटे बाद उन्हें छोड़ा तथा धमकी दी कि यदि रिपोर्ट दर्ज कराई तो उनकी पुत्री को जान से मार देंगे। पत्नी ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी। शिकायत करने पर आरोपितों के पिता ने भरोसा दिया कि उनकी लड़की वापस दिला देंगे। धमकी के डर व बदनामी के कारण उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी व इंतजार करते रहे कि शायद उनकी पुत्री को लौटा दें।

वहीं दूसरी तरफ़ लेकिन नहीं लौटाई तो उन्होंने दोनों नामजद व दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया। वहीं एक गांव के युवक का कुछ लोगों से लेनदेन का विवाद था। बार-बार तकादे से खिसियाए आरोपित उसे सबक सिखाने के लिए उसकी बहन को धमका कर जबरन बाइक पर बैठा कर ले गए। युवती के पिता की ओर से दो नामजद व दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया।

वहीं कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी द्वारा कोतवाली में दर्ज कराए गए मुकदमा में कहा गया कि उसके पुत्र की गांव ज्योना निवासी कल्यान सिंह के पुत्र रिंकू से दोस्ती थी। दोनों का एक दूसरे के यहां आना-जाना था। दोस्ती के चलते रिंकू ने उसके पुत्र से 20 हजार रुपये उधार लिए थे। लेनदेन को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई।

वहीं इस पर रिंकू ने उसके पुत्र को धमकी दी थी कि उसे मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। 17 अप्रैल को उसकी पत्नी व पुत्री खेत पर गई थीं। वहां बाइक लिए रिंकू, उसका भाई अखलेश तथा दो अज्ञात लोग खड़े थे। रिंकू व अखलेश ने उसकी पुत्री को धमका कर जबरन बाइक पर बैठाया व उसे लेकर भाग गए। बाकी दो लोगों ने उसकी पत्नी को झाड़ी में खींच कर आड़ में बैठा लिया। धमकाने पर डर के कारण वह चीख चिल्ला भी न सकी। 
वहीं दूसरी तरफ़ आरोपितों ने करीब दो घंटे बाद उन्हें छोड़ा तथा धमकी दी कि यदि रिपोर्ट दर्ज कराई तो उनकी पुत्री को जान से मार देंगे। पत्नी ने घर पहुंच कर घटना की जानकारी दी। शिकायत करने पर आरोपितों के पिता ने भरोसा दिया कि उनकी लड़की वापस दिला देंगे। 

वहीं धमकी के डर व बदनामी के कारण उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं दी व इंतजार करते रहे कि शायद उनकी पुत्री को लौटा दें, लेकिन नहीं लौटाई तो उन्होंने दोनों नामजद व दो अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया। मामले की जांच एसएसआई विनोद कुमार को सौंपी गई।