
UP news
यूपी : कानपुर में जल्द शुरू होगा आधुनिक इंडोर मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स, वहीं जून से खिलाड़ी कर सकेंगे अभ्यास।
कानपुर। पालिका स्टेडियम में बन रहे आधुनिक इंडोर मल्टी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में जून माह में खिलाड़ी खेल का आनंद ले सकेंगे। यह प्रदेश का पहला स्टेडियम होगा, जिसमें ओलंपिक के 22 खेलों का आयोजन और प्रैक्टिस की जा सकेगी। इसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कराने की तैयारी की जा रही है।
वहीं स्मार्ट सिटी मिशन के अध्यक्ष और मंडलायुक्त डा राजशेखर ने अफसरों के साथ स्टेडियम का निरीक्षण किया। सितंबर 2022 में बनने वाले स्टेडियम का 95 फीसद निर्माण कार्य पूरा हो गया है। 30 मई 2022 तक निर्माण पूरा कराने का लक्ष्य दिया गया है।
1. मल्टीलेवल-मल्टी इंडोर स्पोर्ट्स कंपलेक्स होगा।
2. इस परिसर में दो ग्लास स्काश कोर्ट की सुविधा है।
3. प्रथम तल में एक इंडोर दस मीटर की शूटिंग रेंज है।
4. पैरा ओलम्पिक खेल की भी सुविधाएं है। विकलांगों के लिए पूरी बिल्डिंग में ईजी एक्सेस की भी सुविधाएं हैं।
5. इस परिसर में 28 ओलंपिक खेलों में से लगभग 22 प्रकार के इनडोर खेल खेले जा सकते हैं।
6. यह बिल्डिंग एक एनर्जी एफिशिएंट बिल्डिंग होगी, जिसकी रेटिंग के लिए प्रस्ताव ब्यूरो आफ एनर्जी एफिशियेन्सी को प्रेषित किया गया है।
7. मासिक रूप से एचबीटीयू, पीडब्ल्यूडी और सेतु निर्माण से गुणवत्ता का परीक्षण कराया गया।
वहीं कांप्लेक्स के रखरखाव और संचालन के लिए आइआइएम इंदौर की रिपोर्ट के आधार पर टेंडर आमंत्रित किया गया है। 30 मई तक व्यवस्था पूरा कर ली जाएंगी ताकि जून 2022 के पहले हफ्ते में शुभारंभ हो सके। वहीं इसमें टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वालीबाल, शूटिंग, जूड़ो, तैराकी आदि खेलों की व्यवस्था की गई है।