UP news
यूपी : आजमगढ़ में ट्रक के चपेट में आने से मां-बेटे की घटनास्थल पर हुईं मौत।
आजमगढ। जिले में बेटा मां को लेकर अपने ननिहाल जाने के लिए घर से निकला था कि रास्ते में हादसा हो गया। टेंपो से उतरकर सड़क पार करने के दौरान बेकाबू वाहन रौंदते हुए भाग निकला। जब तक लोग पास पहुंचकर अस्पताल भेजने की तैयारी करते तब तक दोनों ने दम तोड़ दिया था। इस मामले की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल करते हुए विधिक कार्रवाई में जुट गई है।
वहीं आजमगढ़ जिले में बरदह थाना अंतर्गत गोरखपुर- प्रयागराज हाई-वे पर ग्राम राजेपुर में पासिका गेट के सामने सोमवार सुबह छह बजे ट्रक की चपेट में आने से मां-बेटे की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे की भनक लगते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। इलाकाई पुलिस घटनास्थल पर पहुंच विधिक करवाई में जुट गई थी।
वहीं आजमगढ़ जौनपुर मुख्य मार्ग पर ग्राम मिर्जा जगदीशपुर निवासी मनीष यादव (22) पुत्र तिलकधारी व तिलकधारी की पत्नी आशा (50) वर्ष आटो रिक्शा से तड़के ही कहीं जा रहे थे। टेंपो के पासिका मोड़ पर पहुंचने पर मां- बेटा उतरकर सड़क पार कर रहे थे कि तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर मौत हो गई। कुछ माह पूर्व तिलकधारी की मौत होने के कारण परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत दयनीय हो गई थी। तीन भाइयों में सबसे छोटा मनीष स्नातक की पढ़ाई कर रहा है।
वहीं मां-बेटा की मौत से पूरे गांव के लोग परेशान हो उठे। गांव में कोहराम मच गया तो स्वजन का रो-रोकर बुरा हाल हो गया था। किसी ने घटना की जानकारी थाने पर दी, तो पुलिस मौके जा पहुंची। हालांकि हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर भाग निकला। गांव के लोगो का कहना था कि मनीष अपनी मां को लेकर ननिहाल उनके स्वजन से मिलवाने ले जा रहा था, लेकिन ईश्वर को कुछ और ही मंजूर था।