UP news
यूपी : कानपुर नगर के उजड़े पार्को व ग्रीन बेल्ट को फिर से सहेजेगा नगर निगम।
कानपुर। शहर के पार्कों और ग्रीन बेल्ट को हरा-भरा करने और प्रदूषण को खत्म करने के लिए दैनिक जागरण ने पहल की है। इसके लिए आओ सहेजें अपने पार्क अभियान शुरू किया है। अब नगर निगम पार्को और ग्रीन बेल्ट में हरियाली लाने के लिए प्रस्ताव तैयार करेगा। पार्कों को पीपीपी माडल या फिर जनता के सहयोग से कायाकल्प किया जा सकता है।
वहीं महापौर प्रमिला पांडेय ने नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन को आदेश दिए हैं कि नगर निगम की सीमा में स्थित 792 पार्को व ग्रीन बेल्ट को सुरक्षित रखने के लिए प्रस्ताव तैयार किया जाए। इनके रखरखाव के लिए कितने माली और सुपरवाइजर चाहिए। इनको आउटसोर्सिंग से रखा जाता है तो कितना खर्च आएगा। प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत कैसे चलाया जा सकता है।
वहीं इसके अलावा अगर सफाई की तर्ज पर जनता से सहयोग लेते हैं तो कितना खर्च हर साल जनता को देना होगा। जनता कैसे पार्क को गोद ले सकती है। इन प्रस्तावों को तैयार करके चुनाव आचार संहिता खत्म होने के बाद होने वाली कार्यकारिणी और सदन की बैठक में रखा जाए। कार्यकारिणी व सदन के माध्यम से जनप्रतिनिधियों की भी राय ली जाए कि कैसे पार्को को सुरक्षित और हरा-भरा रखा जा सकता है।
वहीं पार्कों को रखरखाव के लिए करीब नौ सौ माली की जरूरत है। एक साल में करीब दस करोड़ रुपये का खर्च आएगा। इस बाबत नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन ने बताया कि प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।