Headlines
Loading...
यूपी : काशी में वैदिक परंपराओं के अनुरूप नवसंवत्‍सर का हुआ स्‍वागत।

यूपी : काशी में वैदिक परंपराओं के अनुरूप नवसंवत्‍सर का हुआ स्‍वागत।

                        Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। वैदिक परंपराओं में चैत्र नवरात्र की शुरुआत के साथ ही नवसंवत्‍सर यानी हिंदू नववर्ष का प्रारंभ हो जाता है। वैदिक रीति रिवाजों और मान्‍यताओं का धर्म नगरी काशी में खूब मान रखा जाता है। इसी कड़ी में नववर्ष के स्‍वागत में गंगा तट पर आस्‍था जहां परवान चढ़ी वहीं वैदिक परंपराओं के निर्वहन का भी खूब क्रम चला। तस्‍वीरों में देखें किस प्रकार नववर्ष का काशी में स्‍वागत किया गया।

वहीं उगते सूर्य को अर्घ्‍य देने के साथ ही गंगा तट पर वेदपाठी बटुकों ने वैदिक मंत्रोच्‍चार के साथ नववर्ष का स्‍वागत किया।