Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में हर माह महिला पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनेंगे अफसर, वहीं अब महीने के पहले बुधवार को होगी समीक्षा बैठक।

यूपी : वाराणसी में हर माह महिला पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनेंगे अफसर, वहीं अब महीने के पहले बुधवार को होगी समीक्षा बैठक।

                         Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। महिला पुलिसकर्मियों को कार्यस्थल पर बेहतर माहौल देने के लिए प्रयासरत पुलिस विभाग के अधिकारी अब हर महीने उनके साथ बैठक करेंगे। इसमें उनकी समस्याएं सुनेंगे और उनको जल्द से जल्द दूर करने का प्रयास करेंगे। महिला उत्पीडऩ रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाने के प्रदेश सरकार के निर्देश के क्रम में यह कदम उठाया जा रहा है। इसके लिए बुधवार का दिन चुना गया है। हर महीने के पहले बुधवार को वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की महिला पुलिसकर्मियों के साथ अधिकारी संवाद करेंगे।

वहीं एडीसीपी (महिला अपराध) ममता रानी के अनुसार पुलिस हर किसी की सुरक्षा का ख्याल रखती है। महिलाओं के प्रति होने वाले अपराध को रोकने के लिए हर जरूरी कदम उठाती है। ऐसे में हमें इस बात का भी ध्यान देना चाहिए कि पुलिस विभाग की महिला कर्मचारियों को काम का माहौल कैसा मिल रहा है। 

वही कार्यस्थल पर उत्पीडऩ या किसी तरह की परेशानी तो नहीं हो रही है। कई बार ऐसा देखा गया है कि उत्पीडऩ के बावजूद महिला कर्मचारी शिकायत नहीं कर पाती हैं। कई बार व्यक्तिगत या पारिवारिक समस्याओं की वजह से उनकी कार्यक्षमता प्रभावित होती है। इसे दूर करने के लिए संवाद बेहद जरूरी है। इस लिए हर महीने के पहले बुधवार को महिला पुलिसकर्मियों के साथ अधिकारी बैठक करेंगे।

वहीं दूसरी तरफ़ नवसृजित चितईपुर थाने का भवन बनाने का रास्ता मंगलवार को साफ हो गया। एडीसीपी राजेश पांडेय के साथ लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता राघवेंद्र सिंह, अवर अभियंता अमित सिंह पहुंचे थे। चितईपुर थानाध्यक्ष मिर्जा रिजवान बेग के साथ प्रस्तावित भवन स्थल का निरीक्षण करने के बाद आगे की रणनीति तय की। 

वहीं सहायक अभियंता राघवेंद्र सिंह ने बताया कि 11 करोड़ में करीब 32 बिस्वा जमीन में तीन मंजिला भवन बनेगा। भवन में थानाध्यक्ष का कक्ष, कार्यालय, हवालात, बैरक, पुलिस कर्मियों का आवास आदि काम होगा।