UP news
यूपी : वाराणसी में तेल की कीमतों ने बढ़ाई महंगाई, वहीं पखवारे भर में डीजल भी होगा सौ के पार।
वाराणसी। पेट्रोल और डीजल के दाम के दाम में हो रही लगातार वृद्धि से लोग परेशान हैं। बीते मंगलवार से कई बार मूल्यवृद्धि की जा चुकी है। इसका सीधा असर अब बाजार में महंगाई के तौर पर सामने आने लगा है। तेल के दामों में इजाफा भले ही न हुआ हो लेकिन इसी क्रम से पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार धीरे धीरे पहुंच गया।
वहीं अब 110 रुपये के करीब होने जा रहा है। वहीं दूसरी ओर सीएनजी, पीएनजी और एलपीजी के दामों में गुरुवार को बदलाव किया गया था। सीएनजी में भी बीते सप्ताह तीन रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी की जा चुकी है। अब डीजल के रेट भी पखवारे भर में सौ रुपये पार करने की उम्मीद है।
वहीं बीते 12 दिन में 10 वीं बार तेल के दाम में इजाफा शनिवार को किया गया था। शनिवार को पेट्रोल 103.25 रुपये और डीजल 94.80 रुपये हो गया है। वहीं प्रीमियम पेट्रोल 107.30, प्रीमियम डीजल 98.04 हो चुका है। जबकि पेट्रोल और डीजल में 80 पैसे का इजाफा दर्ज किया गया था। वहीं शुक्रवार को पेट्रोल और डीजल का रेट नहीं बढ़ा।
वहीं विगत 11 दिनों में नौ दिन तेल का रेट बढ़ा है। वाराणसी में गुरुवार को पेट्रोल 102.48 रुपये और डीजल 93.91 रुपये रहा। प्रीमियम पेट्रोल 106.42, प्रीमियम डीजल 97.05 रुपये दर्ज किया गया। प्रीमियम पेट्रोल 104.91 रुपये और प्रीमियम डीजल 95.66 रुपये रहा। वहीं पेट्रोल 80 और डीजल 71 पैसे बढ़ा है।
वहीं कारोबारियों के अनुसार सरकार भी राजस्व एकत्र करना चाहती है। चुनाव में बेहिसाब खर्च को संतुलित करने के लिए तेल के दामों में बढ़ोतरी जारी रहेगी। हाल फिलहाल आम जनता को तेल की बढ़ती कीमतों से राहत की उम्मीद काफी कम ही है। सीएनजी, पीएनजी और एलपीजी के दामों में गुरुवार को बदलाव किया गया।
वहीं सीएनजी में तीन रुपये प्रतिकिलो की बढ़ोतरी की गई है। वहीं एलपीजी के अलग-अलग किलोग्राम के सिलेंडर महंगे हुए हैं तो कुछ सस्ते भी हुए हैैं। इसमें मुख्यरूप से महंगे होने वाले सिलेंडर में 19 किलोग्राम नैनो, 19 किलोग्राम एक्ट्रा और 10 किलोग्राम शामिल हैं। जबकि घरेलू उपयोग वाले 14 किलोग्राम, पांच किलोग्राम समेत पांच किलोग्राम कंपोजिट सिलेंडर के दाम में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। इसके अतिरिक्त एलपीजी के 10 किलोग्राम और पांच किलो एफएलटी के सिलेंडर सस्ते हुए हैं।