Headlines
Loading...
यूपी : चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर वाराणसी पंचगंगा घाट के निकट देवी मंगला गौरी के पूजन का विधान।

यूपी : चैत्र नवरात्र की अष्टमी पर वाराणसी पंचगंगा घाट के निकट देवी मंगला गौरी के पूजन का विधान।

                       Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। चैत्र नवरात्र या वासंतिक नवरात्र पर नौ दिन नौ दुर्गा के पूजन का देश में मान है। लेकिन, भगवान शिव की नगरी काशी में चैत्र नवरा‍त्र के मौके पर नौ दुर्गा के साथ ही नौ गौरी के पूजन की मान्‍यता होने की वजह से नौ अलग अलग दिनों में नौ गौरी की पूजा की जाती है। 

वहीं मान्‍यता के अनुरूप आठवें दिन महागौरी के पूजन की मान्‍यता है। वहीं नौ गौरी के पूजन का विधान होने की वजह से काशी में महागौरी के साथ ही मंगला गौरी का भी पूजन किया जाता है। देवी मंगला गौरी मंगलकारिणी हैं और देवी की पूजा करने वाला भक्‍त का सदैव मंगल होता है। इस लिहाज से काशी में मंगला गौरी की पूजा का विशेष महत्‍व माना गया है।