UP news
यूपी : वाराणसी में तीन मई को रोहिणी नक्षत्र में मनेगा अक्षय तृतीया पर्व।
वाराणसी। अक्षय तृतीया पर्व इस बार वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया यानी तीन मई को मनाया जाएगा। शुभ कार्यों के लिए मंगलकारी स्नान-दान का यह पर्व मंगलवार को रोहिणी नक्षत्र में मनेगा। यही नहीं इस बार पांच ग्रहों के साथ पांच महायोग की भी शुभ स्थिति भी बन रही है। इसमें केदार, शुभ कर्तरी, उभयचरी, विमल व सुमुख शामिल हैं।
वहीं इस दिन तिथि व नक्षत्र का संयोग 24 घंटे होने से खरीदारी, निवेश आदि के लिए पूरा दिन शुभ रहेगा। श्रीकाशी विद्वत परिषद के महामंत्री संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय, बीएचयू स्थित व्याकरण विभाग के अध्यक्ष प्रो. रामनारायण द्विवेदी के अनुसार इस तरह का दुर्लभ संयोग अगले सौ वर्षों तक नहीं बनेगा। इस बार अक्षय तृतीया पर सूर्य, चंद्रमा, शुक्र उच्च राशि में व गुरु, शनि अपनी ही राशि में रहेंगे।
वहीं इस दिन शोभन और मातंग नाम के दो शुभ योग भी रहेंगे। इस तरह अक्षय तृतीया पर ग्रहों का महासंयोग पहली बार बन रहा है। यानी इस दिन किए गए कामों से सुख और समृद्धि बढ़ेगी। प्रो. द्विवेदी बताते हैं कि ज्योतिष गणना के अनुसार मंगलवार को तृतीया तिथि होने से सिद्धि योग बन रहा है। इस योग में किए गए हर काम में सफलता मिलना लगभग तय होता है।
वहीं इस अवसर पर किए गए काम लंबे समय तक फायदा देने वाले होते हैं। यानी उनका अक्षय फल मिलता है। ये तिथि आरोग्य देने वाली होती है। इसलिए इस दिन को अक्षय तृतीया कहा जाता है व इसी वजह से इस दिन की गई खरीदारी सुख व समृद्धि देने वाली होती है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यही वो दिन है जब भगवान शिव ने कुबेर को खजाना व माता लक्ष्मी को धन की देवी होने का आशीर्वाद दिया था।
वहीं अक्षय तृतीया पर वैसी चीजें खरीदी जाती हैं जिनका लाभ हम लंबे समय तक लेना चाहते हैं। इसलिए इस दिन कीमती धातुओं, ज्वेलरी, मशीनरी व भूमि-भवन की खरीदारी खासतौर से की जाती है। इनके अलावा कपड़े, बर्तन, फर्नीचर खरीद सकते हैं। साथ ही नौकरी और बिजनेस का खास एग्रीमेंट भी इस दिन करना फायदेमंद होता है।
वहीं तृतीया को जया तिथि कहते हैं। यानी सफलता देने वाली। वहीं, भूमि पुत्र मंगल देव प्रापर्टी के स्वामी ग्रह होते हैं। इसलिए ज्योतिषी भूमि व भवन की खरीदी-बिक्री मंगलवार को करने की सलाह देते हैं। मंगलवार को रियल एस्टेट में निवेश व जमीन की खरीदी-बिक्री से दुगना फायदा होने की संभावना बनती है। साथ ही कर्ज मुक्ति के भी योग बनते हैं।
वहीं इस दिन सोना खरीदना बेहद शुभ व फलदायी माना गया है। ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन किए गए कामों का कई गुना शुभ फल मिलता है। मान्यता है कि इस दिन जो भी धातु खरीदी जाती है, वो भविष्य में खत्म नहीं होती बल्कि बढ़ती है। यही वजह है कि इस दिन सोना खरीदना शुभ माना गया है। ग्रंथों के अनुसार इस दिन सोना खरीदने से सुख-समृद्धि बढ़ती है और घर-परिवार में सदैव खुशहाली रहती है।