Headlines
Loading...
यूपी : बरेली मंडल में बिजली कटौती को लेकर सपा विधायक का तांडव, वही आधी रात बिजली कर्मचारियों की पिटाई।

यूपी : बरेली मंडल में बिजली कटौती को लेकर सपा विधायक का तांडव, वही आधी रात बिजली कर्मचारियों की पिटाई।


बरेली। मंडल के बदायूं में अंधाधुंध बिजली कटौती को लेकर आधी रात सपा विधायक ने अपने समर्थकों सहित जमकर तांडव किया।बिजली कटौती होने की जानकारी मिलते ही सपा विधायक आधी रात बिजलीघर पहुंचे।आरोप है कि यहां पहुंचते ही सपा विधायक ने सब स्टेशन आपरेटर (एसएसओ) संविदा कर्मचारी को पीट दिया।जिसके बाद बिजली कर्मचारियों ने घटना के विरोध में धरना दिया।

वही तीन घंटे तक तहसील क्षेत्र की बिजली ठप रही।विधायक पर गाली-गलौज, मारपीट करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप का मुकदमा दर्ज कराया गया है। रात में बिजलीघर पर हुई घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है। विधायक का कहना है कि वह लागबुक दिखाने के लिए कह रहे थे जिस पर एसएसओ ने उनके साथ अभद्रता की, मारपीट के आरोप को निराधार बताया।

वहीं सप्ताहभर से नगर और ग्रामीण क्षेत्र में बेहिसाब बिजली कटौती हो रही है। गुरुवार रात को भी यही हुआ। रात में दस बजे बिजली गुल हो गई। जब आधी रात तक बिजली नहीं आई तो 12.05 बजे विधायक आशुतोष मौर्य अपने साथियों के साथ नगर के 33 केबीए बिजलीघर पहुंच गए। उन्होंने बिजली घर पर तैनात एसएसओ अभिषेक मिश्र से रोस्टर रजिस्टर मांगा और बिजली चालू करने की बात की। इसी बात को लेकर विधायक और अभिषेक के बीच नोकझोंक हो गई। काफी देर तक हंगामा होता रहा।

वहीं दूसरी तरफ़ विधायक का आरोप है कि अभिषेक ने हाथ से रोस्टर रजिस्टर छीन लिया और अभद्रता की। जबकि अभिषेक का आरोप है कि विधायक ने जाति सूचक गाली देते हुए उनके साथ मारपीट की। शुक्रवार को दिन निकलते ही मामले ने तूल पकड़ लिया। सभी संविदा कर्मचारी बिजलीघर पर इकठ्ठे हो गए। घटना को लेकर संविदाकर्मियों में रोष था। उन्होंने तीन घंटे के लिए तहसील क्षेत्र की बिजली ठप कर दी। इसके बाद उन्होंने बिजली घर के सामने दरी बिछाकर दो घंटे तक धरना दिया। एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा कोतवाली पहुंच गए।

वहीं अभिषेक मिश्र की तहरीर पर पुलिस ने सपा विधायक आशुतोष मौर्य के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और सरकारी कार्य में बाधा डालने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। विधायक का कहना है कि उन्होंने भी रात में अपना मेडिकल कराकर थाने में तहरीर दी है। जबकि कोतवाल ऋषिपाल पाल सिंह ने बताया कि विधायक की कोई तहरीर नहीं आई है। मेडिकल रिपोर्ट जरूर भेजी गई है।

वहीं सिद्धार्थ वर्मा, एसपी  ने बताया कि बिसौली विद्युत उपकेंद्र पर रात में विधायक आशुतोष मौर्य पहुंचे थे। वहां विवाद हुआ, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। विद्युत विभाग के एसएसओ अभिषेक मिश्रा की तहरीर के आधार पर विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी सच्चाई सामने आएगी उसके आधार पर कार्रवाई होगी।