UP news
यूपी : मरीजों को मिलेंगे बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की जाएं : बृजेश पाठक ( उपमुख्यमंत्री )
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने निर्देश दिया है कि अस्पताल में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान की जाएं।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में वाटर फिल्टर एवं वाटर कूलर अनिवार्य रूप से संचालित रहें। अस्पताल में मरीजों एवं उनके तीमारदारों को पीने के लिए शीतल एवं स्वच्छ जल उपलब्ध होना चाहिए।
बृजेश पाठक ने शुक्रवार को सीतापुर जिले के महमूदाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) का औचक निरीक्षण किया। सीएचसी में गंदगी मिलने पर उन्होंने अधिकारियों को फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान मरीजों से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।