Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने से लोगों को मिल रहा महंगाई का बड़ा झटका।

यूपी : वाराणसी में पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ने से लोगों को मिल रहा महंगाई का बड़ा झटका।

                          Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। पेट्रोल और डीजल के दाम के दाम में हो रही लगातार वृद्धि से लोग परेशान है। पिछले मंगलवार से कई बार मूल्‍यवृद्धि की जा चुकी है। इसका सीधा असर अब बाजार में महंगाई के रूप में देखने को मिल रहा है। तेल के दामों में बढो़तरी एकाएक भले ही न हुआ हो इसी क्रम से पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया। 

वहीं पेट्रोल और डीजल औसत 80 पैसे रोज बढ़ता ही जा रहा है। यही हाल पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के समय देखा गया। सीएनजी अब प्रति किलोग्राम 72.50 रुपये से बढ़कर 74.50 रुपये हो गई है। तीन महीने में सीएनजी की कीमत 6.50 रुपये बढ़ गई है।

वहीं वाराणसी में गुरुवार को पेट्रोल 102.45 रुपये और डीजल 93.91 रुपये रहा। प्रीमियम पेट्रोल 106.42, प्रीमियम डीजल 97.05 रुपये दर्ज किया गया। इस लिहाज से पेट्रोल 80, डीजल 71 पैसे बढ़ा है।

वहीं वाराणसी में बुधवार को पेट्रोल 101.65 रुपये और डीजल 93.20 रुपये प्रति लीटर दर्ज किया गया। इस लिहाज से पेट्रोल और डीजल में 80 पैसे की बढोतरी की गई है। वहीं प्रीमियम पेट्रोल 105.71, प्रीमियम डीजल 96.44 रुपये लीटर है। वाराणसी में मंगलवार को पेट्रो उत्‍पादों की कीमतों में इजाफा किया गया।

वहीं दूसरी ओर जिले में पेट्रोल 100.85, डीजल 92.39 रुपये रहा। प्रीमियम पेट्रोल 104.91 रुपये और प्रीमियम डीजल 95.6 रुपये रहा। वहीं पेट्रोल 80 और डीजल 71 पैसे बढ़ा है।

वहीं पेट्रोल और डीजल के दाम सप्‍ताह भर में छठवीं बार बढ़ गए हैं। अब सोमवार को पेट्रोल 100.05 रुपये और डीजल 91.69 रुपये जा पहुंचा है। वहीं प्रीमियम रेंज की पेट्रोल 104.11, प्रीमियम रेंज की डीजल 94.94 पर है। इस प्रकार वाराणसी में पेट्रोल की कीतम 100 रुपये पार लंबे समय के बाद जा पहुंचा है। इस प्रकार चौबीस घंटों में 28 पैसे पेट्रोल और 35 पैसे प्रति लीडर डीजल के भाव में इजाफा हुआ है। 

वहीं उस दौरान तेज की कीमतों में 30-35 पैसे प्रति लीटर की लगातार बढ़ोतरी की गई। इसका नतीजा यह हुआ कि पेट्रोल लगभग 100 रुपये प्रति लीटर के पास पहुंच गया। डीजल भी उसके पीछे दौड़ता रहा। जानकारों की मानें तो सरकार भी राजस्व एकत्र करना चाहती है। चुनाव में बेहिसाब हुए खर्च को संतुलित करने के लिए तेल के दामों में बढ़ोतरी जारी रहेगी। हाल फिलहाल आम जनता को तेल की बढ़ती कीमतों से राहत की उम्मीद कम ही है।

यहां चेक करें- https://iocl.com/Products/PetrolDieselPrices.aspx

बता दें कि 22 मार्च 2022 से तेज की कीमतों में उछाल शुरू हुई। तीन दिन पेट्रोल की कीमत 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ी। फिर एक दिन 77 पैसे प्रतिलीटर बढ़ा। अगले दो दिन क्रमश: 50 पैसे और 30 पैसे प्रति लीटर उछला। इसके बाद पेट्रोल की कीमत ने शतक लगाया। बढ़ती कीमतों के चलते आम जरूरत की चीजों में महंगाई होने की चर्चाएं तेज हो गई हैं।

वहीं पेट्रोल और डीजल की तरह कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (सीएनजी) की कीमत भी लगातार बढ़ती जा रही है। सीएनजी अब प्रति किलोग्राम 72.50 रुपये से बढ़कर 74.50 रुपये हो गई है। नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये का इजाफा हो चुका है। 22 मार्च को के बाद से रसोई गैस सिलेंडर 1012 रुपये में मिल रहा है। इससे पहले सिलेंडर 962 रुपये में मिल रहा था। 

वहीं 10 किलोग्राम वजन के नान सब्सिडी कम्पोजिट रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 36 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा किया गया था। 21 मार्च तक 677 रुपये में मिलने वाला कम्पोजिट रसोई गैस सिलेंडर अब 713 रुपये में मिल रहा है। पांच किलोग्राम वजन का नान सब्सिडी कम्पोजिट रसोई गैस सिलेंडर अब 371 रुपये में मिल रहा है। पहले इसकी कीमत 353 रुपये थी।