UP news
यूपी : गोंडा से गोवंश को बिहार ले जाने की तैयारी कर रहें तस्कर को पुलिस ने धर दबोचा।
गोंडा। तस्करी करके गोवंश को बिहार ले जाने की तैयारी कर रहे तस्करों व पुलिस के बीच नवाबगंज के चौखड़िया गांव के पास शनिवार की देर रात मुठभेड़ हो गई। तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग की, बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह बाल- बाल बच गए। जवाबी कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी अयोध्या जिले के रौनाही थाने के जगतपुर निवासी सलीम के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल ले जाया गया है।
वहीं पुलिस को सूचना मिली कि नवाबगंज के चौखड़िया गांव के पास कुछ गोवंश को तस्करी के लिए एकत्र किया गया है। इन गोवंश को बिहार ले जाने की तैयारी की जा रही थी। इस पर नवाबगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ तस्करों को घेर लिया।
वहीं पुलिस को देख तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। बुलेट प्रूफ जैकेट पहनने के कारण प्रभारी निरीक्षक बच गए, लेकिन पुलिस गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। जवाबी कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी सलीम के पैर में गोली लगी है। उसे जिला अस्पताल में पुलिस अभिरक्षा में भर्ती कराया गया है।
वहीं पुलिस ने मौके से अवैध तमंचा व गड़ासा के अतिरिक्त छह गोवंश बरामद किया है। मौके से फरार एक अन्य वांछित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगाई गई है। मुठभेड़ की सूचना पर आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
वही नवाबगंज में पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए गोवंश तस्कर सलीम से पुलिस जानकारी करने में लगी है। प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि गोवंश तस्कर सलीम पर आधा दर्जन से अधिक मुकदमे है। गोवंश को ट्रक से अन्य राज्य में भेजा जाता था। इसका नेटवर्क बिहार-झारखंड तक फैला है। पुलिस और अधिक जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
वहीं इससे पहले 26 जून 2021 को कर्नलगंज के बटौरा लोहांगी और पतिसा के बीच बिरतिहन पुरवा के पास गोवंश तस्कर व पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें गो तस्कर सुकई उर्फ शहाबुद्दीन व शाहरुख को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले 2020 में तरबगंज पुलिस ने मुठभेड़ में तीन गोवंश तस्कर गिरफ्तार किए थे। तस्करों के पास से दो गाड़ी पिकअप और 10 गोवंश बरामद किए गए थे।