UP news
यूपी : वाराणसी सहित देश भर में आयुष पार्क बनाने की तैयारी, वहीं बीएचयू से तीन विशेषज्ञों को भी किया गया शामिल।
वाराणसी। सरकार देश ही नहीं पूरी दुनिया में आयुष को बढ़ावा देने के लिए देश भर में आयुष पार्क बनाने की तैयारी में जुट गई है। आयुर्वेद के क्षेत्र में रिसर्च से लेकर मैन्युफैक्चरिंग तक के काम के लिए निवेशकों, नीति निर्माताओं, अंतरराष्ट्रीय और साथ ही राष्ट्रीय हितधारकों को एक साथ लाने की योजना पर काम शुरू हो गया है।
वहीं इसी क्रम में बीते 20 से 22 अप्रैल तक ग्लोबल आयुष इन्वेस्टमेंट एंड इनोवेशन समिट का आयोजन गुजरात के गांधीनगर में किया गया। इसमें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रो. वीके शुक्ल, प्रदेश शासन से नामित प्रो. यामिनी भूषण त्रिपाठी एवं वैद्य सुशील कुमार दूबे विशेष आमंत्रण पर प्रतिभाग किया।
वहीं वहां से लौटकर रेक्टर प्रो. वीके शुक्ल ने कहा कि आयुष क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के उतरने से प्रदेश में युवा, पारंपरिक चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों में स्टार्ट-अप के बीच अत्यधिक रुचि पैदा होगी। कार्यक्रम में आमंत्रित विशेष वक्ता पूर्व आयुर्वेद संकाय अध्यक्ष प्रो. यामिनी भूषण त्रिपाठी ने कहा कि आयुष अब ग्लोबल प्लेटफार्म पर सक्षम वैज्ञानिक चिकित्सा पद्धति बन रहा है।
वहीं ऐसे आयोजनों से पारंपरिक इलाज को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा मिलेगा। लोगों को आयुर्वेद और अन्य पारंपरिक चिकित्सा प्रणालियों के लाभ के अनुभव के साथ ही साथ युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे।
वहीं इस बाबत वैद्य सुशील कुमार दुबे ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने उत्तर प्रदेश की विविधता, चिकित्सा पद्धति, पर्यटन के स्थान, इंडस्ट्रीज एवं वेलनेस सेंटर स्थापना के लिए अपना पक्ष रखा ताकि प्रदेश में भारत की अनेक कंपनियां निवेश कर सकें।
वहीं आयुर्वेद संकाय अध्यक्ष प्रो. केएन द्विवेदी ने कहा कि इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में बीएचयू से तीन लोगों को आमंत्रित किया जाना हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सेंटर आफ एक्सीलेंस स्थापित करने की आवश्यकता है क्योंकि यहां हर विधा के विशेषज्ञ उपलब्ध हैं।