UP news
यूपी : वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी हैं मतदाता।
वाराणसी। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन (एमएलसी) में इस बार वाराणसी से कुल तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस बार एमएलसी चुनाव में चर्चित एमएलसी बृजेश सिंह की पत्नी पूर्व एमएलसी अन्नपूर्णा सिंह मैदान में हैं। इसके अलावा दो अन्य समाजवादी पार्टी प्रत्याशी उमेश यादव और भाजपा प्रत्याशी डा. सुदामा पटेल भी किस्मत आजमा रहे हैं।
वहीं इस तरह इस चुनाव में तीन प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों के बीच चुनावी मुकाबला होगा। बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह इससे पूर्व भी इस सीट से एमएलसी रही हैं। इसके साथ ही इसी परिवार का पिछले ढाई दशक से वाराणसी एमएलसी सीट पर लगातार कब्जा बना हुआ है। हालांकि, विधानसभा चुनाव में जिले के आठों सीट पर कब्जा कर भाजपा का हौसला बुलन्द है।
वहीं वाराणसी एमएलसी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित कुल 4949 एमएलसी चुनाव के लिए मतदाता शामिल हैं। वाराणसी स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में 4949 मतदाता, इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी सांसद होने के नाते शामिल किए गए हैं। वाराणसी जिले में 1875 मतदाता, चंदौली जिले में 1720 मतदाता और भदोही जिले में 1354 मतदाता इस बार एमएलसी चुनाव के लिए मतदान करेंगे।
वहीं इस बार वाराणसी एमएलसी चुनाव के लिए 26 बूथ बनाए गए हैं। मतदान नौ अप्रैल शनिवार की सुबह से शुरू होगा। वहीं वाराणसी जिले में 11 बूथ, चंदौली में नौ बूथ और भदोही जिले में छह बूथ सहित कुल 26 बूथ बनाए गए हैं। वाराणसी में प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र (एमएलसी) चुनाव में वाराणसी, भदोही और चंदौली जिला शामिल है। इन तीनों जिले के ग्राम प्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, पार्षद के अलावा सांसद, विधायक समेत प्राधिकरण में निर्वाचित अन्य सदस्य वोटिंग करते हैं।
वहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणसी के दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन में चुने गए जन प्रतिनिधि ही मतदाता होते हैं। लिहाजा पीएम नरेन्द्र मोदी वाराणसी जिले के सांसद होने के नाते एमएलसी चुनाव में एक मतदाता के तौर पर शामिल हैं। इस बाबत चुनावी प्रक्रिया में बतौर सांसद पीएम नरेन्द्र मोदी भी मतदाता लिस्ट में शामिल हैं।