Headlines
Loading...
यूपी : नेपाल के प्रधानमंत्री का वाराणसी में होगा भव्‍य स्‍वागत।

यूपी : नेपाल के प्रधानमंत्री का वाराणसी में होगा भव्‍य स्‍वागत।

                        Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपने एक दिन के प्रवास पर रविवार की सुबह वाराणसी पहुंच रहे हैं। नेपाल के प्रधानमंत्री का विमान नई दिल्ली से सुबह वाराणसी के लिए रवाना हुआ। उनका विमान सुबह दस बजे तक लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट वाराणसी पहुंच जाएगा। 

वहीं नेपाल के पीएम का स्‍वागत करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी एयरपोर्ट परिसर में गेट संख्‍या तीन से कार द्वारा सीधे एप्रन एरिया में पहुंच गए। वहीं एयरपोर्ट पर नेपाल के प्रधानमंत्री की आगवानी के लिए मेयर मृदुला जायसवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, मंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक अवधेश सिंह, एयरपोर्ट पहुंच गए।

वहीं एक दिन पूर्व ही मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने नेपाली मंदिर सहित बाबा दरबार जाकर नेपाल के पीएम के आगमन की तैयारी को परखा। वहीं वृद्ध माताओं से भी उन्‍होंने बातचीत कर कुशलक्षेम पूछा। रात से ही नेपाली पशुपतिनाथ मंदिर में साज सज्‍जा का क्रम शुरू हो गया। सुबह मंदिर परिसर में सुरक्षा व्‍यवस्‍था कड़ी रखी गई और मंदिर को भव्‍य रूप से फूलों से सुसज्जित किया गया है। 

वहीं काल भैरव मंदिर के पास भारत और नेपाल का झंडा लेकर प्रयागराज से आये कलाकार नेपाली पीएम के स्‍वागत के लिए खड़े रहे। काशी में नेपाली समुदाय की ओर से भी अपने पीएम के स्‍वागत के लिए तैयारियां की गई हैं। हाथों में भारत और नेपाल के झंडों को लेकर भारत नेपाल मैत्री को लेकर काशी अनोखे नेपाली रंग में रंगी नजर आई। 

वहीं नेपाल के प्रधानमंत्री काशी में बाबा दरबार में जहां हाजिरी लगाएंगे वहीं नेपाल सरकार द्वारा संरक्षित पशुपति नाथ मंदिर में भी जाकर मत्‍था टेकेंगे। इस दौरान मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ भी नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ मौजूद रहेंगे और उनको काशी के महात्‍म्‍य के बारे में अवगत कराएंगे।