UP news
यूपी : बदायूं अलीगढ़ में तैनात दारोगा के खिलाफ दुष्कर्म पीड़िता ने दर्ज कराया धोखाधड़ी का मुकदमा।
बदायूं। अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस के एक दारोगा के खिलाफ बदायूं की रहने वाली एक दुष्कर्म पीड़िता ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि पीड़िता द्वारा अलीगढ़ दर्ज कराए गए मुकदमे के बाद आरोपित दारोगा ने एक मुकदमा उसके व उसके परिवार के खिलाफ दर्ज कर लिया। इसके बाद बदायूं आकर उसने धोखा देते हुए पीड़िता से एक नोटिस पर हस्ताक्षर करा लिए। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं बदायूं से लेकर बरेली और पीलीभीत तक स्मैक तस्करी करने वाले शातिर अपराधी को वजीरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कस्बा वजीरगंज का निवासी सचिन के खिलाफ स्मैक तस्करी के मामले कई जिलों में दर्ज हैं। आपरेशन दस्तक के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को भनक लगी कि स्मैक तस्कर वजीरगंज में कब्रिस्तान तिराहे की तरफ है। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 35 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। इसके खिलाफ गैंगस्टर समेत एनडीपीएस एक्ट में 18 मुकदमे दर्ज हैं।