UP news
यूपी : शाहजहांपुर में वीडियो कांफ्रेंसिग से गैर हाजिर सीएमओ समेत तीन अधिकारियों का रोका गया वेतन।
शाहजहांपुर। कोरोना की चौथी लहर आने को लेकर अलर्ट जारी हो चुका है। लेकिन उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इसको लेकर गंभीर नहीं है। सोमवार शाम को कोविड 19 से संबंधित वीडियो कांफ्रेंसिग में न पहुंचने पर सीएमओ समेत स्वास्थ्य विभाग के तीन अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है। जबकि वैक्सीनेशन को लेकर रिपोर्ट ठीक न मिलने पर दो चिकित्साधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति की गई है।
वहीं कोविड 19 के टीकाकरण से संबंधित विकासखंडवार समीक्षा के लिए सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिग हुई। सीडीओ श्याम बहादुर सिंह ने बताया कि वीडियो कांफ्रेंसिग की जानकारी होने के बाद भी सीएमओ, प्रभारी चिकित्साधिकारी तिलहर डा. आलोक जयसवाल व जिला कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर डा. पुष्पराज गौतम नहीं शामिल हुए।
वहीं ऐसे में तीनों अधिकारियों का वेतन रोक दिया गया है। इसके अलावा कांट व मिर्जापुर क्षेत्र में बीते तीन दिनों में वैक्सीनेशन को लेकर रिपोर्ट सबसे खराब मिली। जिस पर कांट के चिकित्साधिकारी डा. अंशुमान तिवारी व मिर्जापुर के चिकित्साधिकारी डा. आदेश रस्तोगी को प्रतिकूल प्रविष्टि की संस्तुति की गई है।
वहीं दूसरी तरफ़ कांट क्षेत्र में 22 अप्रैल को 15 से 17 साल के 294 बच्चों का टीकाकरण कराया गया। जबकि 20 बुजुर्गों को संक्रमण से बचाव के लिए टीका लगाए गए। 23 अप्रैल को 15 से 17 साल के 185 बच्चे व तीन बुजुर्गों को टीका लगाए गए। 25 अप्रैल को महज 25 बच्चे व पांच बुजुर्गों का कांट क्षेत्र में टीकाकरण हुआ।
वहीं जबकि मिर्जापुर क्षेत्र में 22 अप्रैल को 165 बच्चे का टीकाकरण हुआ जबकि एक भी बुजुर्ग स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं पहुंचा। 23 अप्रैल को 284 बच्चे व 32 बुजुर्ग टीका लगवाने पहुंचे। इसी तरह 25 अप्रैल को 60 बच्चे व 23 बुजुर्गो का टीकाकरण मिर्जापुर क्षेत्र में कराया गया।