UP news
यूपी : कानपुर नजीराबाद में एक ही शख्स ने खाली किया सूर्यांश का बैंक खाता।
कानपुर। पत्नी आंचल खरबंदा की संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु के बाद से जेल में बंद रसोई मसाला कारोबारी सूर्यांश खरबंदा की कंपनी के खाते से 84 लाख रुपये की साइबर ठगी में बड़ा सुराग मिला है। बैंक प्रबंधन ने पुलिस को एटीएम से पैसा निकालने वाले व्यक्ति के जो सीसीटीवी फुटेज दिए हैं, उसमें एक ही व्यक्ति बार-बार रुपये निकालते नजर आ रहा है। यह व्यक्ति कोलकाता का रहने वाला बताया जा रहा है।
वहीं पत्नी की आत्महत्या मामले में जेल में बंद है सूर्यांश: सूर्यांश खरबंदा 20 नवंबर 2021 से जेल में है। उसे पत्नी आंचल खरबंदा द्वारा आत्महत्या किए जाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। पिछले दिनों साइबर ठगों ने सूर्यांश की कंपनी मेसर्स आक्सो इंपैक्स की बैंक आफ बड़ौदा की अशोक नगर शाखा में खाते से 83.98 लाख रुपया निकाल लिया था।
वहीं कंपनी की ओर से दर्ज मुकदमे के मुताबिक साइबर ठगों ने फर्जी तरीके से नई चेक बुक जारी कराई और मोबाइल नंबर का क्लोन तैयार किया। इसके जरिए पैसा चेन्नई व लखनऊ के दो बैंक खातों के अलावा सूर्यांश के नाम पर खुले आइसीआइसीआइ बैंक के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया। बाद में एटीएम से लाखों की रकम 28 बार में निकाल ली गई।
वहीं नजीराबाद पुलिस ने आइसीआइसीआइ बैंक प्रबंधन से एटीएम से पैसा निकालने के सीसीटीवी फुटेज मांगे थे। करीब डेढ़ महीने बाद मिले सीसीटीवी फुटेज से बड़ा सुराग पुलिस के हाथ लगा है। इंस्पेक्टर नजीराबाद एचपी अहिरवार ने बताया कि एटीएम से पैसा कई शहरों से निकाला गया। अभी केवल कोलकाता के एटीएम से पैसा निकालने वाले की फोटो मिली है।
वहीं खास बात यह है कि एक ही व्यक्ति ने कोलकाता में 10 बार एटीएम से पैसे निकाले। हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि यहां पर उसने 10 बार में केवल 20 हजार रुपये ही निकाले। बैंक जल्द ही अन्य शहरों के एटीएम के सीसीटीवी फुटेज भी देगी।