Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में हजारों छात्रों का स्कालरशिप फंसा, वहीं देर से दाखिला और फार्म अपडेट न करना बनी वजह।

यूपी : वाराणसी में हजारों छात्रों का स्कालरशिप फंसा, वहीं देर से दाखिला और फार्म अपडेट न करना बनी वजह।

                         Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। विकास भवन स्थित समाज कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में आए दिन छात्र स्कालरशिप व फीस प्रतिपूर्ति को लेकर टहल रहे हैं। अधिकतर छात्रों का कहना है कि फार्म अपडेट करने के बाद भी स्वीकार नहीं हुआ। बहुतों का कहना है दाखिला जब तक हुआ तब तक आवेदन करने की तिथि गुजर गई। 

वहीं बहरहाल, उच्च शिक्षा व तकनीकी शिक्षा में दाखिला लेने वाले छात्र फीस जमा कर परेशान हैं। सभी इस उम्मीद में थे कि दाखिला के बाद फीस प्रतिपूर्ति का आवेदन करेंगे तो पैसा रिटर्न हो जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

बता है कि इस बार सामान्य व एससी एसटी वर्ग के दो हजार से अधिक छात्र स्कालरशिप से वंचित रहेंगे। छात्रों की डिमांड है कि इस बाबत सरकार एक बार आवेदन करने का मौका दे ताकि जरूरतमंद आवेदन कर सकें। दूसरी तरफ अधिकारियों का कहना है कि फार्म अब ऑनलाइन भरा जाता है।

वहीं वेबसाइट पर सब कुछ शो करता है। फार्म भरने के दौरान जो भी गलती होती है उसके जिम्मेदार स्वयं लाभार्थी ही होता है। फार्म अपडेट करने के लिए दो बार मौका दिया गया। बकायदा इसका विज्ञापन भी प्रकाशित हुआ। अब न देखने वालों को क्या कह सकते हैं ।

वहीं अब समय बहुत ज्यादा निकल गया है।इसलिए तिथि बढ़ने की कोई उम्मीद नहीं है। बीकॉम में दाखिला लेने वाले रंजन का कहना है कि बीएचयू में दाखिला की प्रक्रिया जब तक पूर्ण हुई तब तक आवेदन करने की तिथि समाप्त हो गई। अब ऐसे में हम क्या कर सकते हैं। 

वहीं कोविड की वजह से सत्र देर से शुरू हुआ है तो इसका मौका छात्रों को मिलना चाहिए। हालांकि इस पर कोई विचार नहीं होते नजर आ रहा है। विभागों के अफसरों का कहना जो भी निर्णय होगा वह मुख्यालय स्तर से ही हो सकता है यहां से कुछ भी अब संभव नहीं है।