Headlines
Loading...
यूपी : नए सिरे से बन रहा गोरखनाथ मंदिर का सुरक्षा मैप, वहीं जवानों को हर परिस्थिति से निपटने की दी जाएगी ट्रेनिंग।

यूपी : नए सिरे से बन रहा गोरखनाथ मंदिर का सुरक्षा मैप, वहीं जवानों को हर परिस्थिति से निपटने की दी जाएगी ट्रेनिंग।


गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर का नए सिरे से सुरक्षा का मैप तैयार हो रहा है। एडीजी जोन अखिल कुमार को जिम्मेदारी मिली है दो दिन के भीतर अपनी देखरेख में पूरी कार्य योजना तैयार कर पुलिस मुख्यालय भेज दें। एसएसपी ने इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी है। सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ से उपकरण भी गोरखनाथ मंदिर पहुंच गया है। जिसकी मदद से मंदिर आने वालों की जांच होगी।

वहीं ट्रेनिंग के लिए पुलिस लाइन में सेंटर खोलने की तैयारी: सुरक्षा के लिहाज से मंदिर के सभी प्रवेश द्वार को संवेदनशील माना है। सभी जगह फोर्स की संख्या बढ़ाने के साथ ही हर परिस्थिति से निपटने में दक्ष जवानों को तैनात किया जाएगा। मंदिर के गेट के पास मोर्चा बनेगा। ताकि अगर कोई जबरन वाहन या हथियार लेकर घुसने का प्रयास करता है तो समय रहते दबोच लिया जाए। 

वहीं सुरक्षा की ट्रेनिंग देने के लिए पुलिस लाइन में सेंटर खोलने की तैयारी है। जहां एटीएस, एसटीएफ के साथ ही केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रशिक्षक को बुलाकर जवानों को विपरीत परिस्थिति से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी। मंदिर सुरक्षा में लगे अनुपयोगी लोगों को हटाया भी जाएगा।

वहीं गोरखनाथ मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर धारदार हथियार से हमला करने वाले मुर्तजा को पकड़ने में पुलिसकर्मियों को करीब 15 मिनट लग गया। एक व्यक्ति को पकड़ने में इतना समय क्यों लगा इसकी भी समीक्षा हो रही है। आगे ऐसी स्थिति का सामना न करना पड़े नए प्लान में इसका भी ध्यान रखा जा रहा है।

वहीं एडीजी जोन अखिल कुमार ने बताया कि गोरखनाथ मंदिर के साथ ही जिले के सभी सार्वजनिक स्थलों की सुरक्षा चाक-चौबंद है। इसे और बेहतर बनाने का प्लान जिले की पुलिस तैयार कर रही है। मंदिर में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाने के साथ ही आने-जाने वालों की सघन चेकिंग हो रही है।