UP news
यूपी : मिर्जापुर के कालीखोह पहाड़ी पर गंभीर हालत में मिली सात वर्षीय बालिका।
मिर्जापुर। कालीखोह क्षेत्र में गंभीर अवस्था में मिली बालिका को सीएससी विंध्याचल लाया गया है। उसकी हालत गंभीर देख बीएचयू के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। महिला चिकित्सक ने उसके प्राइवेट पार्ट पर जख्म की वजह से ब्लीडिंग होना बताया है।
वहीं विंध्याचल थाना क्षेत्र के कालीखोह मंदिर के पास पहाड़ी पर शनिवार की देर शाम सात वर्षीय एक बालिका नग्न अवस्था में बरामद होने से सनसनी फैल गई। खून से लथपथ बालिका को देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस लहूलुहान हालत में उसे सीएससी विंध्याचल ले आई। वहां करीब दो घंटे तक पुलिस ने मामले को दबाए रखा।
वही चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बालिका को महिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। महिला चिकित्सालय के चिकित्सक ने बताया कि बालिका के इंटरनल पार्ट से ब्लीडिंग हो रही है और चेहरे पर भी चोट के निशान हैं। इससे आशंका जताई गई कि उसके साथ दुष्कर्म के बाद मारपीट कर घायल किया गया है। उधर पुलिस का कहना है कि बालिका दुर्घटना में घायल हुई है।
वहीं शनिवार की शाम कुछ दशनार्थी कालीखोह मंदिर के पास झाड़ी की तरफ लघुशंका के लिए गए थे। इसी दौरान देखा कि झाड़ी में सात वर्षीय एक बालिका खून से लथपथ स्थिति में पड़ी है। वह दर्द से कराह रही है। यह देख दर्शनार्थियों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी।
वहीं मौके पर पहुंची पुलिस बालिका को झाड़ी से निकालकर सीएचसी विंध्याचल ले आई। वहां बालिका से की गई पूछताछ में बालिका ने बताया कि उसका घर जिगना थाना क्षेत्र के एक गांव में है। उसने अपना और पिता का नाम भी बताया। पूछताछ करने के बाद उसे महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
वही एंबुलेंस कर्मी व महिला सिपाही उसे लेकर एमसीएच विंग चिकित्सालय पहुंच गए। वहां करीब आधे घंटे तक बालिका एंबुलेंस में पड़े तड़पती रही लेकिन कोई उसे देखने के लिए नहीं पहुंचा। कुछ लोगों ने बताया कि उसे यहां नहीं महिला अस्पताल में भर्ती किया जाएगा तब स्टाफ नर्स आदि लोगों ने उसे महिला अस्पताल में भेजा।
वहीं यहां लाने पर महिला चिकित्सक ने बालिका की स्थिति गंभीर देख उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर कर दिया। अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा का कहना है कि बालिका दुर्घटना में घायल हुई है उसके साथ किसी प्रकार का दुष्कर्म नहीं हुआ है। फिलहाल मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं और बालिका का मेडिकल भी कराया जाएगा। दुष्कर्म की पुष्टि होगी तो अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर इसकी छानबीन की जाएगी और आरोपियों को भी पकड़ा जाएगा।