Headlines
Loading...
यूपी : कानपुर के सऊद अख्तर की जमानत खारिज कराने को सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी। .

यूपी : कानपुर के सऊद अख्तर की जमानत खारिज कराने को सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी। .

                                  Renu Tiwari Reporter

कानपुर। बसपा नेता पिंटू सेंगर हत्याकांड में आरोपित सऊद अख्तर को हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ पीड़ित पक्ष ने सुप्रीम कोर्ट में विशेष याचिका (एसएलपी) दाखिल की है। बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में इस मामले में बहस हुई, जिसके बाद सर्वोच्च न्यायालय ने राज्य सरकार को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।

वहीं पिंटू सेंगर की 19 जून 2020 को चकेरी क्षेत्र में उस समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जब वह एक जमीन संबंधी विवाद में वार्ता को सपा के पूर्व अध्यक्ष चंद्रेश सिंह के घर जा रहे थे। उन पर हमला चंद्रेश सिंह के घर के बाहर ही हुआ। दो मोटर साइकिलों पर सवार होकर आए बदमाशों ने दर्जनों की संख्या में गोलियां बरसाईं। 

वहीं इस प्रकरण में 15 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा था। इनमें से ही एक अभियुक्त सऊद अख्तर को पिछले दिनों हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। हालांकि पुलिस ने रासुका लगाकर सऊद अख्तर के जेल से बाहर आने की कोशिशों पर पानी फेर दिया था।

वहीं सऊद अख्तर को हाईकोर्ट से मिली जमानत के खिलाफ पिंटू सेंगर के भाई धमेंद्र सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में एसएलपी दाखिल की है। धमेंद्र सिंह ने बताया कि मंगलवार को मुख्य न्यायाधीश जस्टिस एनवी रमन्ना, हिमा कोहली और कृष्ण मुरारी की खंडपीठ ने उनकी याचिका पर सुनवाई की। 

वहीं उनकी ओर से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद, शक्ति सिंह और संदीप शुक्ला ने बहस की, जबकि आरोपित पक्ष से केरल हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश आर बसंत ने बहस की। दोनों पक्षों को सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने एसएलपी स्वीकार करने के बाद राज्य सरकार को नोटिस जारी करके पूरे मामले पर जवाब मांगा है।