UP news
यूपी : एसटीएफ ने कानपुर के बाबूपुरवा से असली ब्रांड की शराब की बोतल में पानी मिलाकर बेचता था शातिर की धर दबोचा।
कानपुर। विभिन्न ब्रांड की नकली अंग्रेजी शराब बनाकर बेचने वाले शातिर को पुलिस ने टीपी नगर बाबूपुरवा से धर दबोचा। बकरमंडी बजरिया निवासी आरोपित अंकुर की निशानदेही पर बाबूपुरवा में छापेमारी करके 19400 ढक्कन भी टीम ने बरामद किए हैं। उसने बताया कि बोतलों से शराब निकालने के बाद उसमें पानी मिलाकर बेच देता था।
वहीं बीते 25 मार्च को ट्रेनी सीओ सृष्टि ङ्क्षसह की अगुवाई में महाराजपुर पुलिस के साथ सुजौली जाफरगंज फतेहपुर निवासी राजीव कुमार गुप्ता को 25 हजार ढक्कन और 50 हजार क्यूआर कोड के साथ गिरफ्तार किया गया था। उससे दिल्ली के नांगलोई में ढक्कन और क्यूआर कोड बनाने वाली फैक्ट्रियां संचालित होने का इनपुट मिला था।
वहीं इसके बाद, दिल्ली के वीरेंद्र कुमार राय, मुकेश मित्तल और अशोक कुमार चौहान को गिरफ्तार किए गए। आरोपितों के पास से 1.25 करोड़ से अधिक के माल और मशीनें बरामद हुई थीं। एसटीएफ आगे की कड़ी तलाश रही थी। इस बीच, बकरमंडी बजरिया निवासी आरोपित अंकुर हत्थे चढ़ गया।
वहीं एसटीएफ निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपित अंकुर से हुई पूछताछ में सामने आया कि वह दिल्ली और दहिसर महाराष्ट्र से नकली शराब बनाने का कच्चा माल मंगाता था। नकली शराब तैयार करके पैङ्क्षकग के बाद आसपास के जिलों में सप्लाई करता था। कच्चा माल ग्रीन टाइम ट्रांसपोर्ट में आने की सूचना मिली थी, जिसके बाद एसटीएफ ने वहां पहुंचकर आरोपित को दबोच लिया।
वहीं आरोपित अंकुर ने बताया कि वर्ष 2019 में वह बांगरमऊ के अंग्रेजी शराब ठेके पर सेल्समैन था। बोतलों से शराब निकालने के बाद उसमें पानी मिलाकर बेचता था। निकाली गई शराब को अलग बोतलों में डालकर ढक्कन आदि से पैकिंग करके बेचता था। आबकारी की छापेमारी में वर्ष 2019 में भी उसके खिलाफ बजरिया थाने में रिपोर्ट दर्ज हुई थी।
वहीं अंकुर ने बताया कि बजरिया से गिरफ्तारी के बाद जेल में उसकी मुलाकात नकली शराब का कारोबार करने वाले गुल्लू उर्फ जाकिर से हुई थी। जेल से छूटने के बाद वह इस काम में लग गया। एसटीएफ ने जो माल बरामद किया है, वह भिवाड़ी के सोनू नाम के व्यक्ति ने फर्जी इनवायस पर ट्रांसपोर्ट के माध्यम से भेजे थे। इस माल को लखनऊ भेजना था।
वहीं 19400 विभिन्न ब्रांड के ढक्कन, दो टैक्स इनवाइस, एल्यूमिनियम सील, दो मोबाइल फोन, एक आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, 2020 नकदी।