Headlines
Loading...
यूपी : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, वहीं साथी छात्रों का एसएसपी आवास घेरकर किया हंगामा।

यूपी : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र को पुलिस ने बेरहमी से पीटा, वहीं साथी छात्रों का एसएसपी आवास घेरकर किया हंगामा।

                       A.P. Kesharwani City Reporter

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र सर्वेश यादव को विश्वविद्यालय चौकी में पिटाई करने का मामला सामने आया है। पुलिस की बेरहमी के विरोध में साथी छात्रों ने शनिवार रात पहले कर्नलगंज थाने पर हंगामा करते हुए घेराव किया और फिर एसएसपी आवास पहुंच गए। वहां भी रात तक छात्र पुलिसवालों पर एक्शन लेने की मांग करते हुए डटे रहे। एसएसपी ने एसपी सिटी से इस घटनाक्रम पर रिपोर्ट मांगी है।

वहीं छात्रों का आरोप है कि प्रतापगढ़ निवासी सर्वेश यादव शनिवार दोपहर विश्वविद्यालय की लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रहा था। इसके बाद वह चाय पीने के लिए बाहर जा रहा था। इसी बीच कर्नलगंजन थाने के दो दरोगा और सिपाही आए। फिर छात्र को पकड़ कर चौकी ले गए। यह बात साथी छात्रों को पता चला तो चौकी पहुंच गए।

वहीं सर्वेश पुलिस के चंगुल से छूटा तो उसके पूरे शरीर पर पिटाई की वजह से लाल नीली धारियां दिख रही थीं। इससे छात्र भड़क उठे। बड़ी संख्या में छात्रों ने रात में पहले कर्नलगंज थाना घेरकर देर तक पुलिस के खिलाफ नारे लगाए। वहां कोई सुनवाई नहीं हुई तो फिर एसएसपी आवास पर जाकर पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए जमा हो गए।

वहीं पता चला है कि पुलिस ने सर्वेश को उसके एक साथी श्रवण के चक्कर में पकड़ा था। प्रतापगढ़ में रानीगंज इलाके के श्रवण की लूट के मामले में पुलिस को तलाश है लेकिन वह मिल नहीं रहा। उसके बारे में पूछताछ के लिए ही पुलिस ने सर्वेश को पकड़ा और इस तरह से पीटकर यातना दी। साथी छात्रों की मांग है कि पीटने वाले पुलिसवालों के खिलाफ निलंबन के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाए। एसएसपी अजय पांडेय का कहना है कि एसपी सिटी से इस पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट मिलने पर कार्रवाई के बारे में फैसला होगा।