Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी एयरपोर्ट पर मिला संदिग्‍ध ट्राली बैग, वहीं सीआइएसएफ के बम डिस्पोजल दस्ते ने जांच के बाद ली राहत की सांस।

यूपी : वाराणसी एयरपोर्ट पर मिला संदिग्‍ध ट्राली बैग, वहीं सीआइएसएफ के बम डिस्पोजल दस्ते ने जांच के बाद ली राहत की सांस।

                     Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। लाल बहादुर शास्‍त्री अंतरराष्‍ट्रीय एयरपोर्ट बाबतपुर वाराणसी के पार्किंग क्षेत्र में लावारिस बैग मिलने से मंगलवार की दोपहर सनसनी फैल गई। वहीं संदिग्‍ध बैग मिलने के बाद सुरक्षा कारणों से आसपास का एरिया खाली करा लिया गया है। जानकारी होने पर सुरक्षा दस्‍तों ने मोर्चा संभाला और वह क्षेत्र अपने कब्‍जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

वहीं काले रंग के ट्राली बैग के दोपहर में देखे जाने के बाद से ही सुरक्षा दस्‍तों के होश उड़ गए। आधुनिक यंत्रों से जांच की गई तो संदिग्‍ध वस्‍तु होने की जानकारी मिली। इसके बाद डाग स्‍क्‍वाड को बुलाकर जांच की गई और तुरंत ही बम‍ निरोधक दस्‍ते को सूचना दे दी गई। सूचना मिलने के बाद बम निरोधक दस्‍ता भी सक्रिय हो गया और क्षेत्र को अपने कब्‍जे में लेने के साथ ही ट्राली बैग को घेरे में कर दिया। 

वहीं सुरक्षा बलों के अनुसार ईवीटी एक्‍स्‍क्‍लूसिव वेपन ट्रेकर से जांच करने पर कुछ संदिग्ध वस्तु होने की आशंका के कारण तुरंत डाग स्‍क्‍वाड को मौके पर बुलाया गया। इसके बाद सीआइएसएफ के बम डिस्पोजल दस्ते को मौके पर बुलाने के साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। जब‍कि संदिग्‍ध बैग मिलने की जानकारी के बाद परिसर में काफी देर तक गहमागहमी का माहौल बना रहा। 

वहीं बम निरोधक दस्‍ते की ओर से इस बाबत विशेष सूट पहनने के बाद सुरक्षा बलों के साथ जांच शुरू की। थोड़े ही प्रयास के बाद ट्राली बैग को खोलने में सफलता मिल गई। इसके बाद बैग की गहनता से जांच की गई तो टीम को राहत महसूस हुई। दरअसल बैग में कुछ भी आपत्तिजनक नहीं था। 

वहीं बैक को कोई यात्री भूलवश छोड़ कर चला गया था। जांच करने पर कुछ भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिला तो टीम ने क्षेत्र में आवागमन को बहालक कर दिया। वहीं सुरक्षा जांच के बाद ट्राली बैग को एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर के आफिस मे जमा कर दिया गया।