Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी पहुंचे स्‍वतंत्रदेव सिंह ने लगाई बाबा दरबार में हाजिरी, वहीं दूसरी तरफ़ कहा कि 'गायब विपक्ष सदन और बाहर सुझाव व सहयोग दे।

यूपी : वाराणसी पहुंचे स्‍वतंत्रदेव सिंह ने लगाई बाबा दरबार में हाजिरी, वहीं दूसरी तरफ़ कहा कि 'गायब विपक्ष सदन और बाहर सुझाव व सहयोग दे।

                        Vinit Jaishwal City Reporter

वाराणसी। भाजपा नेता स्वतंत्र देव सिंह जल शक्ति मंत्री बनने के बाद पहली बार काशी पहुँचे। मीडिया के लगातार हमलावर होने के प्रश्न पर कहा कि इस समय विपक्ष जैसा कोई दल नहीं है। जो विपक्षी हैं उन्हें चाहिए कि सदन और सदन के बाहर अपना सुझाव और सहयोग समाज के अंतिम व्यक्ति की भलाई के लिए दे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समाज के हर व्यक्ति के लिए कार्य करने में जुटे हुए हैं।

वहीं वह सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। शिवपाल यादव के भाजपा में आने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सभी सरकार की तारीफ करेंगे। विभागीय योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए जलनिगम के अफसरों संग समीक्षा की। बताया कि सिंचाई विभाग की बैठक हुई है।

वहीं इन जरुरतों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा कि, सभी किसानों के खेत तक पानी पहुंचे। नलों से शुद्ध और साफ पानी लोगों को घरों में मिले और 2024 तक बुंदेलखंड से लेकर काशी तक गांव में प्रत्येक अंतिम व्यक्ति को नल के माध्यम से शुद्ध पानी मिले।

वहीं उन्होंने कहा ये सपना हमारे पीएम मोदी का है, जिसे हम सब मिलकर साकार करेंगे। बाढ़ की भी व्यवस्था हो रही है। पूर्वांचल में जो भी क्षेत्र बाढ़ प्रभावित हैं, जिन नदियों में बाढ़ आती है, उनकी परियोजनाओं का टेंडर हो चुका है। जो मई-जून तक पूरी हो जाएंगी। बैठक में जल शक्ति विभाग के सभी मंडल अधिकारी, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव और जिलापंचायत सदस्य पूनम मौर्य भी मौजूद रही।

वहीं भाजपा नेता अल सुबह पांच बजे काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन द्वारा वाराणसी कैन्ट स्टेशन पहुंचे। जहां भाजपा, वाराणसी, महानगर द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष इसके बाद कुछ देर सर्किट हाउस में रुकने के बाद काशी विश्वनाथ का दर्शन पूजन करने गए। इसके बाद बाबतपुर स्थित के.जे. इंटरनेशनल होटल में भाजपा वाराणसी जिले के प्रशिक्षण वर्ग को संबोधित करने चले गए।