UP news
यूपी : गोरखपुर महराजगंज में एक्टिव हुई एंटी रोमियो की टीम, वहीं अभियान चलाकर शोहदों पर विशेष नजर रखेगी पुलिस।
गोरखपुर। महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश सरकार के निर्देशन में पुलिस विभाग द्वारा एक बार फिर एंटी रोमियो स्क्वायड को सक्रिय किया जा रहा है। इसके तहत महराजगंज जिले में पुलिस सौ दिनों का अभियान चलाकर शोहदों और महिला अपराध के मामलों में दोषियों पर विशेष कार्रवाई करेगी। अभियान के बाद 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड शासन को भेजा जाएगा।
वही पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता ने बताया कि शासन के निर्देश के बाद जिले के सभी थाना क्षेत्रों में महिला सुरक्षा को लेकर (एंटी रोमियो) विशेष दल गठित किया गया है। यह दल स्कूलों, कालेजों, बाजारों, शापिंग माल व भीड़ भरे स्थानों पर मौजूद रहेगा।
वहीं इसमें ज्यादातर लोग सादी वर्दी में रहेंगे। इसका उद्देश्य छेड़छाड़, महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर पूरी तरह से अंकुश लगे। इसके लिए सौ दिनों की कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। इन सौ दिनों में जिले के सभी क्षेत्रों में शोहदों पर पुलिस का अभियान जारी रहेगा।
वहीं एसपी ने बताया कि पुलिस अब सायंकाल बाजारों, भीड़ भरे स्थान पर फुट पेट्रोलिंग करेगी। इसमें पुलिस अधीक्षक के साथ अन्य अधिकारी भी जगह- जगह शामिल रहेंगे। एक घंटे की इस पेट्रोलिंग का उद्देश्य यह कि आमजन में पुलिस का इकबाल कायम रहे। इसके अलावा जिले भर के पुलिस मित्रों को सक्रिय किए जाने के भी आदेश हैं। ताकि कोई आपराधिक घटना होने से पहले उस पर नियंत्रण पाया जा सके। इसमें निष्क्रिय लोगों को हटाकर नए और नवयुवकों का शामिल किया जाएगा।
वहीं 100 दिनों के इस अभियान की पूरी कार्रवाई के लिए पुलिस मुख्यालय स्तर से एक फुट पेट्रोलिग के लिए पोर्टल विकसित किया गया है। इसमें प्रतिदिन की कार्रवाई फोटो के साथ अपलोड होंगी। प्रत्येक जिले की वेबसाइट व ट्विटर हैंडल पर भी सारी कार्रवाई डाली जाएंगी।