Headlines
Loading...
यूपी : कानपुर पनकी में कार की टक्कर से पलटा टेंपोंं, वही एक की हुईं मौत।

यूपी : कानपुर पनकी में कार की टक्कर से पलटा टेंपोंं, वही एक की हुईं मौत।

                                     Renu Tiwari Reporter

कानपुर। पनकी में एक तेज रफ्तार कार के सामने अचानक सांड के आ जाने से अनियंत्रित हुई कार सामने से आ रही टेंपो से जा भिड़ी। टक्कर लगते ही बीच सड़क पर पलटे टेंपो में बैठी तीन सवारियां घायल हो गई। घटना के बाद कार सवार युवक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। दो घायलों को पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वही गंभीर रूप से घायल एक सवारी को एलएलआर हॉस्पिटल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं पनकी भाटिया तिराहा रेलवे पुल मोड़ के पास पनकी पड़ाव की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अचानक सांड के सामने आ जाने से अनियंत्रित होकर सामने से आ रही टेंपो को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही टेंपो भी असंतुलित होकर बीच सड़क पर जा पलटी। जिसके बाद टेंपो में चीख-पुकार मच गई। 

वहीं जिसे देख राहगीरों ने कड़ी मशक्कत के बाद टेंपो में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल, टेंपो को सीधा कर सड़क किनारे खड़ा कराया। घटना में टेंपो सवार सचेंडी के उदयपुर गांव निवासी रामबाबू, रतनपुर निवासी सुखबीर व एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामूली रूप से घायल रामबाबू व सुखबीर को पास के निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक को एलएलआर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं पनकी इंस्पेक्टर अंजन कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। अभी मृतक की शिनाख्त नहीं हो पाई है। वही घटनास्थल पर गाड़ी छोड़ कर भागे कार सवार युवकों के संबंध में भी जानकारी की जा रही है।

वहीं बीच सड़क पर पलटी टेंपो व कार छोड़कर भागे युवक के चलते कालपी रोड पूरी तरह जाम हो गया। जाम में फंसे रहा गिरोह ने कड़ी मशक्कत के बाद हादसे का शिकार दोनों वाहनों को सड़क के किनारे कराया। इस दौरान कालपी रोड पर दोनों ओर करीब तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद बहाल करा सकी।