Headlines
Loading...
यूपी : बांदा में अंतरजनपदीय चोर गिरोह के दस सदस्य हुए गिरफ्तार, वहीं निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चुराते थे निर्माण सामग्री। .

यूपी : बांदा में अंतरजनपदीय चोर गिरोह के दस सदस्य हुए गिरफ्तार, वहीं निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चुराते थे निर्माण सामग्री। .


बांदा। काफी समय से निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे लोहे की प्लेटों व अन्य सामानों की चोरी कर रहे गिरोह का पुलिस ने भांडाफोड़ कर दिया। तीन नाबालिग समेत दस लोगों को मामले में पकड़कर चोरी का माल व घटना में इस्तेमाल होने वाला ट्रक, बाइक के साथ नौ मोबाइल बरामद किए हैं। सातों पकड़े गए आरोपित चोरों को जेल भेजा गया है।

वहीं एसपी अभिनंदन के निर्देशन में जनपद में शातिर अपराधियों की धरपकड़ की जा रही है। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी बबेरू सत्यप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में शुक्रवार को बिसंडा थाना प्रभारी केके पांडेय ने अंतर जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर दिया। एएसपी व सीओ ने बताया कि यह गिरोह काफी समय से बांदा और आसपास के जनपदों में सक्रिय था। 

वहीं जनपद बांदा में यह गिरोह काफी समय से निर्माणाधीन बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे से शटरिंग में इस्तेमाल होने वाली लोहे की प्लेटों व अन्य सामानों की चोरी कर रहा था । इस संबंध में थाना बिसंडा की पुलिस चोरों की तलाश कर रही थी। इस गिरोह में कई नाबालिग लड़के भी शामिल हैं।

वहीं गिरोह के सदस्यों का आपस में काम बंटा हुआ था । कुछ सदस्य सामान उठाते थे तो कुछ मध्यस्तता, कबाड़ी, ट्रांसपोर्टेशन का कार्य करते थे। पुलिस ने दस लाख कीमत की 140 लोहे की प्लेटें व नौ मोबाइल फोन बरामद किए हैं। गिरोह के राहुल नामदेव निवासी केदवई मोहल्ला थाना कबरई जनपद महोबा, शिवम गायत्री नगर मोहल्ला कोतवाली नगर, राजेश गुप्ता केदवई कबरई जनपद महोबा, रामकिशोर गुप्ता गायत्री नगर मोहल्ला, आशिक अहमद ग्राम नरैच थाना मौदहा जनपद हमीरपुर, उमाकांत पटेल बड़ागांव बिसंडा बांदा, दीपक प्रजापति ग्राम ददरिया थाना कोतवाली देहात बांदा के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सभी बालिग आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई पूरी की गई है।