Headlines
Loading...
यूपी : वाराणसी में आज कई मार्गों पर सीएम योगी के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध।

यूपी : वाराणसी में आज कई मार्गों पर सीएम योगी के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध।


वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दो अप्रैल को वाराणसी आ रहे हैं। इस दौरान बाबा काल भैरव व काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। इसके मद्देनजर विभिन्न मार्गों पर यातायात प्रतिबंध रहेगा और रूट डायवर्जन किया जाएगा जो दोपहर दो बजे से रात दस बजे तक लागू रहेगा।

1. वाहन जेपी मेहता तिराहा से सर्किट हाउस, अम्बेडकर चौराहे से गोलघर की तरफ नहीं जा सकेंगे। उन्हें सेंट्रल जेल की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

2. पुलिस लाइन चौराहे से वाहनों को गोलघर की तरफ जाने से रोककर अर्दली बाजार की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

3. तेलियाबाग तिराहा व अंधरापुल से वाहनों को चौकाघाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। वाहन नदेसर होकर जाएंगे

4. मरीमाई तिराहा से भी वाहनों को मलदहिया व नदेसर की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

5. वाहन जगतगंज से लहुराबीर की ओर नहीं जा सकेंगे। उन्हें रामकटोरा की ओर डायवर्ट किया जाएगा।

6. कबीरचौरा व मैदागिन से वाहनों के लहुराबीर चौराहे की ओर जाने पर रोक रहेगी। वाहनों को पियरी, विशेश्वरगंज, हरिश्चंद्र पीजी कालेज की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

7. विशेश्वरगंज तिराहा और गोदौलिया चौराहे से वाहनों को मैदागिन की ओर नहीं जाने दिया जाएगा। उन्हें गोलगड्डा, रामापुरा, सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

8. रामापुरा व सोनारपुरा चौराहा से वाहन गोदौलिया नहीं जा सकेंगे। वाहनों को लक्सा, रेवड़ी तालाब की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय काशी यात्रा पर शनिवार को शाम यहां पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री बड़ी परियोजनाओं की प्रगति की जमीनी पड़ताल भी कर सकते हैं। चर्चा है कि मुख्यमंत्री फुलवरिया फोरलेन के फ्लाईओवर व खिड़किया घाट का निरीक्षण करेंगे। 

वहीं निरीक्षण की उम्मीद शनिवार को देरशाम जताई जा रही है क्योंकि अगले दिन मुख्यमंत्री नेपाल के प्रधानमंत्री के साथ अधिक समय गुजारेंगे। मुख्यमंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक निर्धारित नहीं है लेकिन तैयारी पूरी रखी गई है।

वहीं इसके साथ ही सभी विभागाध्यक्षों ने अपने पटल के कर्मियों से प्रगति रिपोर्ट तलब किया है। वहीं, सभी को पूरी तरह अपडेट रहने को भी कहा है। जिलाधिकारी की ओर से तीस अप्रैल को ही सभी विभागों को निर्देशित कर दिया था कि आगामी दौरे में मुख्यमंत्री की ओर से कार्यालय की जांच की जा सकती है। इसलिए समय से कार्यालय आएं और साफ-सफाई का मुकम्मल इंतजाम रखें। 

वहीं पब्लिक की समस्याएं प्राथमिकता से सुनें, मौके पर निस्तारण करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो। दूसरी तरफ मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिले के बहुतायत कार्यालयों में साफ-सफाई होते नजर आई तो वहीं कई कार्यालयों में फर्नीचर भी बदले जा रहे थे। दूसरी तरफ, कार्यदायी एजेंसियों के अधिकारी भी पूरे दिन कार्यस्थल पर मुस्तैद दिखे।