Headlines
Loading...
यूपी : कल श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा गुरु अर्जन देव सिंह जी का प्रकाश पर्व

यूपी : कल श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा गुरु अर्जन देव सिंह जी का प्रकाश पर्व

लखनऊ । यहियागंज स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब में शनिवार को सिख पंथ के पांचवें गुरु शांति के पुंज, शहीदों के सरताज साहिब श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज का प्रकाश पर्व बड़ी श्रद्धा सत्कार के साथ मनाया जाएगा ।


यह जानकारी ग्रंथी जगजीत सिंह जाचक ने दी। उन्होंने बताया कि इसमें प्रकाश पर्व की पूर्व संध्या से ही संगत बड़ी धूमधाम से गुरुद्वारे में पहुंचने लगे थे। ठंडे मीठे जल के प्याऊ गुरुद्वारा साहिब में सुबह से ही प्रारंभ किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि गुरूद्वारे में नौजवान सिक्ख संगत ने सभी आने जाने वालों को ठंडा मीठा जल पिलाने की सेवा की। 21 अप्रैल को जिन बच्चों ने प्रश्नोत्तरी में भाग लिया था, उन सभी बच्चों को गुरुद्वारा अध्यक्ष डॉ. गुरमीत सिंह, ज्ञानी परमजीत सिंह ज्ञानी, जगजीत सिंह द्वारा सम्मानित किया गया। सभी को विशेष पुरस्कार दिए जायेंगे। इस कीर्तन समागम में विशेष रुप से गुरुद्वारा मानसरोवर एलडीएसएल भाई लाखन सिंह, भाई रणधीर सिंह कीर्तल करेंगे। इसी क्रम में शाम को गुरु का लंगर अटूट वितरित किया जाएगा।