UP news
यूपी : चंदौली के चहनिया में संचारी रोग को लेकर आशा बहुओं को दिया गया प्रशिक्षण।
चंदौली। चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य सभागार हाल में बीसीपीएम जय प्रकाश सिंह के नेतृत्व में बुधवार को संचारी रोग के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए सैकड़ों आशाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें आशाओं को बताया कि गांव में जाकर आप लोग संचारी रोग जैसे डायरिया, टीबी आदि के लक्षण को पहचाने एवं उसपर अंकुश पाते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाए।
वहीं इस दौरान प्रशिक्षण देते बीसीपीएम जय प्रकाश सिंह ने निर्देशित करते हुए कहा संचारी रोग से जुडी जितनी भी बीमारियां है वेबहुत ही खतरनाक हैं । इसमें डायरिया भी है। इस बीमारी में बच्चे बहुत जल्दी गिरफ्त में आ जाते हैं। इसलिए आप लोग गांव में जाकर पहले गंदगी वाले स्थान को चिन्हित करें व घर पर स्टीकर चस्पा करे।
वहीं इसके साथ-साथ बीमारी का लक्षण पहचानते हुए इसे नियंत्रण की कोशिश करें एवं मरीज को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाए। 15 अप्रैल से घर-घर सर्वे होगा। वही इस दौरान आशा संगीनी विभा सिंह, विभा श्रीवास्तव, रेखा ,आशा, माधुरी देवी, सीमा, सुनिता मिश्रा, रेखा, निशा, आरती सहित सैकड़ों आशाएं मौजूद रही ।