Headlines
Loading...
यूपी : हापुड़ में सड़क पर उतरे परिवहन विभाग के अधिकारी, वहीं छह स्कूली वाहन को किया सीज।

यूपी : हापुड़ में सड़क पर उतरे परिवहन विभाग के अधिकारी, वहीं छह स्कूली वाहन को किया सीज।


हापुड़। मोदीनगर में स्कूली छात्र के साथ हुए हादसे के बाद परिवहन विभाग की नींद टूट गई है। शनिवार को एआरटीओ प्रर्वतन और यातायात पुलिस ने स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया। यह अभियान सुबह छह बजे से साढ़े सात बजे तक हापुड़ और बाबूगढ़ में चलाया गया। 

वहीं अभियान में छह स्कूली वाहन ऐसे मिले, जो बिना फिटनेस के दौड़ रहे थे। इन वाहनों को तत्काल कब्जे में लेकर सीज करने की कार्रवाई की गई। जबकि नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना की कार्रवाई की गई। अभियान के शुरू होते ही स्कूल संचालकों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया था।

वहीं एआरटीओ प्रवर्तन ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू किया है। क्योंकि बीते दिनों जनपद गाजियाबाद के मोदीनगर में स्थित एक स्कूली वाहन में सवार छात्र की हादसे के दौरान दर्दनाक मौत हो गई थी। 
वहीं जिसके बाद प्रदेशभर के सभी जिलों में स्कूली वाहनों को लेकर अभियान संचालित करने के निर्देश मिले थे। शनिवार सुबह छह बजे से परिवहन विभाग की टीम ने यातायात पुलिस के साथ ऐसे वाहनों पर कार्रवाई की है। जो बिना फिटनेस के ही दौड़ रहे हैं।

वहीं उन्होंने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने पर दो स्कूली वाहनों पर जुर्माना लगाया गया। जबकि छह वाहन ऐसे मिले, जो बिना फिटनेस के दौड़ रहे थे। इन वाहनों को सीज करने की कार्रवाई की गई है। अभियान के दौरान निर्देश दिया गया है कि यदि स्कूली वाहनों ने जल्द से जल्द फिटनेस नहीं कराई तो सभी वाहनों को सीज करने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस काम में किसी भी प्रकार की लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभियान के दौरान सीओ ट्रैफिक स्तुति सिंह, यातायात निरीक्षक मनु चौधरी भी मौजूद रहे।