UP news
यूपी : गाज़ीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले वाहन स्वामियों की एक मई से अब जेब होगी ढीली।
गाजीपुर। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सफर करने वाले वाहन स्वामियों की एक मई से जेब ढीली होगी। यूपीडा ने टोल वसूली के कुल 13 प्वाइंट बनाएं हैं। इनमें जिले के हैदरिया और लखनऊ के गोसाईगंज के महोराकलां में दो बड़े टोल लगाए गए हैं। इसके अलावा बीच के एंट्री प्वाइंट पर 11 छोटे टोल हैं। एक्सप्रेसवे पर बीच में कहीं से भी सफर शुरू करने वाले को भी टोल देना होगा।
वहीं गाजीपुर जिले के मुहम्मदाबाद क्षेत्र के हैदरिया पखनपुरा से शुरू होने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की लखनऊ तक कुल 340 किमी दूरी है। मंगलवार को यूपी कैबिनेट से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली को मंजूरी दे दी है। सरकार ने एक मई से टोल वसूली की घोषणा की है।
वहीं हालांकि अभी तक रेट तय नहीं है। सरकार इसके लिए जल्द गजट जारी करेगी। वैसे कैबिनेट की मंजूरी से पहले ही यूपीडा ने एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली को लेकर तैयारी कर रखी है। दोनों एंट्री प्वाइंट गाजीपुर के हैदरिया और लखनऊ के महोराकला (गोसाईगंज) में बड़े टोल स्थापित किए गए हैं। वैसे तो एक बार यात्रा के लिए कहीं भी एक स्थान पर टोल देना होगा। इसके लिए दोनों किनारे गाजीपुर व लखनऊ में दो बड़े टोल खोले गए हैं। इसके अलावा बीच रास्ते से चढ़कर कुछ दूर बाद ही सफर पूरा करने वालों से टोल वसूली के लिए एंट्री प्वाइंट बनाए गए हैं।
वहीं सभी एप्रोच वाले एंट्री स्थलों पर ये छोटे टोल स्थापित किए गए हैं, जहां बीच रास्ते में सफर शुरू करने वालों से शुल्क की वसूली की जाएगी। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नोडल अधिकारी व रिटायर्ड आइपीएस राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि यूपीडा से टोल टैक्स वसूली के लिए तैयारी कर ली गई है। सभी एंट्री प्वाइंट पर भी छोटे टोल होंगे। सरकार से गजट जारी होते ही टोल टैक्स की वसूली शुरू कर दी जाएगी।